ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी की पहली जनसभा मध्यप्रदेश में, दे सकते हैं बड़ा संदेश
31 मई को भोपाल में 2 लाख महिलाओं को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री, शहीदों की वीरांगनाओं का भी होगा सम्मान

भोपाल: ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली जनसभा मध्य प्रदेश में होने जा रही है। 31 मई को भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित इस जनसभा में प्रधानमंत्री लगभग 2 लाख महिलाओं को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम को देवी अहिल्या बाई होल्कर की जन्मशताब्दी वर्ष के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी इस मंच से ऑपरेशन सिंदूर के बाद की परिस्थितियों पर महत्वपूर्ण राजनीतिक संदेश दे सकते हैं।
इस जनसभा में देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए शहीद हुए वीर सैनिकों की पत्नियों, माताओं और बहनों को भी सम्मानित किया जाएगा।
भोपाल में मोदी दे सकते हैं बड़ा संदेश:
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस जनसभा की जानकारी देते हुए बताया कि यह ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री मोदी की पहली जनसभा होगी। उन्होंने कहा कि इस जनसभा में भोपाल में 2 लाख महिलाएं शामिल होंगी, जो आत्मनिर्भर हैं और प्रधानमंत्री मोदी की ‘लखपति दीदी’ की संकल्पना को साकार कर रही हैं। वीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी के जी-20 समिट में दिए गए बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि आने वाले समय में महिलाएं दुनिया का नेतृत्व करेंगी।
उन्होंने देवी अहिल्या बाई का उदाहरण देते हुए कहा कि 300 वर्ष पूर्व देवी अहिल्या बाई महेश्वर साड़ी बुनवा रही थीं और यह कार्य महिलाएं समूह में करती थीं। उनकी उसी संकल्पना पर आज स्वयं सहायता समूह खड़े हुए हैं। वीडी शर्मा ने बताया कि 31 मई को देवी अहिल्या बाई की जयंती के समापन अवसर पर प्रदेश भर से 2 लाख महिलाएं भोपाल पहुंचेंगी।
आयोजन की अहम जिम्मेदारी महिलाओं के पास:
प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में आयोजित होने वाले इस महिला सम्मेलन की मंच संचालन, भीड़ प्रबंधन, यातायात प्रबंधन, मीडिया प्रबंधन और सुरक्षा सहित सभी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां महिलाओं को सौंपी जाएंगी। यह पहल प्रदेश में महिला सशक्तिकरण का एक प्रभावी उदाहरण प्रस्तुत करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सम्मेलन में आने वाली महिलाओं के सुगम आगमन-प्रस्थान, उचित बैठक व्यवस्था के साथ ही पेयजल और खान-पान की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।