जबलपुरमध्य प्रदेश
CRIME NEWS JABALPUR, नाबालिग का अपहरण : घर से बिना बताए हो गई गायब, परिजनों ने कहा- कोई बहलाकर ले गया

जबलपुर, यशभारत। खमरिया थाना अंतर्गत उमरिया पिपरिया से एक नाबालिग के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बच्ची बिना बताए घर से गायब हो गई। जब परिजना घर पहुंचे तो बेटी को ना पाकर हतप्रभ रह गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए परिजनेां ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उनकी 15 वर्षीय बेटी घर से गायब हो गयी। उन्होंने रिश्तेदार, आसपास और बेटी की सहेलियों से पूछताछ की। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। फिलहाल मामले की जांच जारी है।