जबलपुर, यश भारत। नेपियर टाउन स्थित ऑटो पार्ट्स व्यापारी दलजीत सिंह टुटेजा के घर डकैती के उपरांत पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है क्योंकि इसी लाइन में यह चौथी डकैती है । स्थानीय जनता भी कुछ कहने से बच रही है सभी में डर का माहौल बना हुआ है इसी कड़ी में इसी लाइन के निवासी रामअवतार गुप्ता जिनके घर में 14 मई 2016 को डकैती हुई थी, खुलकर सामने आ गए हैं। रामअवतार गुप्ता का कहना है कि हमारे घर में 14 मई 2016 को बड़ी डकैती हुई थी जो कि बिल्कुल इसी प्रकार से हुई थी जैसे कि ऑटो पार्ट्स संचालक के घर में हुई है आज तक उस डकैती का कोई खुलासा नहीं हुआ। रेलवे ट्रैक पर होने वाली यह चौथी डकैती है इसके पूर्व 2015 में लिज्जत पापड़ संचालक पुष्पा बैरी के घर में ऐसी ही घटना हुई। उसके बाद 2016 में रामअवतार गुप्ता जी के घर में स्वयं डकैती हुई फिर रूप कलर स्टूडियो के संचालक के घर में डकैती और आज टुटेजा के घर में होने वाली डकैती इसी ट्रेक की चौथी घटना है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रेलवे ट्रैक हुआ घातक
रामअवतार गुप्ता का कहना है कि रेलवे ट्रैक बहुत ही घातक हो चुका है और यहीं से लुटेरे खिड़की तोड़कर घरों में घुस जाते हैं यहां का स्थानीय निवासी लगभग व्यापारिक प्रतिष्ठानों से संबंधित है जिनकी रेकी यह लगातार करते रहते हैं और इन चारों घटनाओं में एक समान तरीके से घटनाओं को अंजाम दिया गया है।
लुटेरे कोई बांग्लादेशी नहीं
वहीं दूसरी तरफ रामअवतार गुप्ता बताते हैं कि जब इन सारी घटनाओं की जांच चल रही थी तो ऐसी बातें सामने आ रही थी कि यह लुटेरे बांग्लादेश से आए हैं और यहां पर आकर डकैती को अंजाम देते हैं परंतु ऐसा कुछ भी नहीं है क्योंकि जिस प्रकार से यह घटनाएं एक ही प्रकार से की गई हैं उससे यह समझ में आता है कि यह डकैत कहीं ना कहीं स्थानीय स्तर पर ही सक्रिय हैं और शहर के ही निवासी हैं।
कोई नेता ने नहीं ली सुध
यूं तो शहर में कहने को बड़े धाकड़ नेता हैं परंतु 2015-16 और उसके उपरांत अन्य दो घटनाओं के बाद भी कभी कोई नेता हमारी सुध लेने नहीं आया ऐसा कहते हुए रामअवतार गुप्ता ने नेताओं को जमकर कोसा ।उनका कहना था कि 7 साल बीत गए परंतु ना ही कोई मंत्री ना ही विधायक और ना ही कोई पार्षद हम ने हमसे हमारा हाल चाल पूछा।