Yamaha की कंपनी पेश करने जा रही है R3 और MT-03 की बाइक, तगड़े फीचर और दमदार इंजन की जानिए कीमत
Yamaha की कंपनी पेश करने जा रही है R3 और MT-03 की बाइक, तगड़े फीचर और दमदार इंजन की जानिए कीमत

Yamaha की कंपनी पेश करने जा रही है R3 और MT-03 की बाइक, तगड़े फीचर और दमदार इंजन की जानिए कीमत जी हाँ जापान की टू व्हीलर निर्माता कंपनी Yamaha ने फीचरऔर डिजाइन के साथ नई ऊर्जा के साथ दुनिया को हैरान करने की तैयार हो रही है साथ ही अपनी दो नई मॉडल्स R3 और MT-03 को भारत में पेश करने की तैयारी बना रही है। साथ ही इन नई बाइक्स की डिलीवरी 15 दिसंबर से शुरू की गयी है, साथ ही ये बाइक में आपको दमदार फीचर्स देखने को मिल सकते है। आइये जानते है इसके बारे में पूरी पूरी जानकारी,,,
Yamaha की कंपनी पेश करने जा रही है R3 और MT-03 की बाइक, तगड़े फीचर और दमदार इंजन की जानिए कीमत

आपको अब रिपोर्ट्स के मुताबिक बता दे की, ये दोनों बाइक्स चुनिंदा ब्लू स्क्वायर डीलर्स के माध्यम से पेश की जाएगी और ये देशभर के 100 से ज्यादा शहरों में डिलीवरी होगी। हालांकि, ये बाइक्स सभी शोरूम्स में उपलब्ध नहीं की गयी। साथ ही बता दे की
यह भी पढ़े :- Yamaha MT-15 V2 की बाइक अब बहुत ही आसान किस्तों के साथ, जाने तगड़े फीचर्स और दमदार इंजन

यामाहा के R3 और MT-03 बाइक का पावरट्रेन
आपको बता दे की इस Yamaha R3 को भारत में अपनी वापस बाइक को पेश किया जायेगा, जो पहले यहां BS4 के दौरान लॉन्च की जा चुकी थी। इसके साथ ही, इसका नेकेड वेरिएंट MT-03 भी भारत में पहली बार पेश किया गया है। साथ ही इन बाइक्स में एक ही 321cc पैरेलल-ट्विन इंजन को भी शामिल किया गया है, जो 42hp और 29.5Nm का ताकतवर आउटपुट भी दिया जायेगा। इसके साथ ही इनमें डायमंड-टाइप फ्रेम और अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क और मोनोशॉक होने की जताई जा रही है।
Yamaha की कंपनी पेश करने जा रही है R3 और MT-03 की बाइक, तगड़े फीचर और दमदार इंजन की जानिए कीमत

यामाहा के R3 और MT-03 बाइक की कीमतें
अब बात करते है की खबरों के अनुसार, इन दोनों बाइक्स की कीमतें सीबीयू तथा सीकेडी कम से कम शुरुआत में नए मॉडल्सकी कीमत रखी जा सकती है। साथ ही इन बाइक्स की कीमतें केटीएम 390 ड्यूक और आरसी 390 के समीप 3.11 लाख रुपये से शुरू होकर हो सकती हैं, ये बाइक थोड़ी महंगी भी हो सकती हैं, लेकिन कावासाकी निंजा 400 बाइक 5.24 लाख रुपये से कम में मिल सकती हैं।