
*जबलपुर यशभारत।भोपाल से शादी समारोह में शामिल होने के लिए एक महिला जबलपुर आई हुई थी जब वह आज इंटरसिटी एक्सप्रेस से वापस भोपाल जाने के लिए मदन महल स्टेशन पहुंची थी गाड़ी के आते ही उसने ट्रेन में चढ रही थी इसी दौरान उसका पैर अचानक फिसल गया और पूरी ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई महिला की मौके पर ही मौत हो गई।इस घटना के संबंध में मदन महल जीआरपी प्रभारी एलपी कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐशबाग भोपाल निवासी 28 वर्षीय शौलत खान पति वाहिद खान जबलपुर गढ़ा में अपने रिश्तेदारों के आयोजित शादी समारोह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आई थी शादी समारोह संपन्न होने के बाद वह आज शाम गाड़ी संख्या 22188 इंटरसिटी एक्सप्रेस से भोपाल जाने के लिए जैसे ही गाड़ी पर चढ़ी इसी दौरान उसका पर अचानक गेट से फिसल गया जिससे वह नीचे गिर गई इस घटना में महिला की कमर से पूरी ट्रेन निकल गई। उक्त घटना की जानकारी जीआरपी को लगते हैं वह मौके पर पहुंची और प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए घटना भी पड़ताल शुरू कर दी है।