
जबलपुर: मध्य प्रदेश के डिंडौरी में एक सरकारी अफसर पर 35 वर्षीय महिला के साथ नौकरी दिलाने के बहाने बुलाकर कार में बलात्कार करने का सनसनीखेज आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जबलपुर पुलिस ने आरोपी असिस्टेंट इंजीनियर को रविवार दोपहर परिवार के साथ शहर छोड़कर भागते समय धर दबोचा।
ऊंचे अधिकारी से मिलवाने के बहाने ले गया और किया दुष्कर्म
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पंचायत विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर पंकज सिंह परिहार से उसकी कुछ समय पहले दोस्ती हुई थी। आरोपी ने उसे सरकारी नौकरी दिलाने का लालच दिया और डिंडौरी में पंचायत विभाग में खाली पदों का हवाला देकर मिलने के लिए बुलाया। महिला शनिवार सुबह दीनदयाल बस स्टैंड जबलपुर पहुंची, जहां से वह डिंडौरी के लिए रवाना हुई। डिंडौरी पहुंचने पर पंकज ने कहा कि बड़े अधिकारी अमरकंटक गए हैं और वहीं मुलाकात होगी। इसके बाद वह महिला को अपनी कार में बैठाकर अमरकंटक ले गया, लेकिन वहां किसी अधिकारी से नहीं मिलवाया। शाम करीब 6 बजे आरोपी ने महिला से कहा कि वह जबलपुर जा रहा है और उसे रास्ते में छोड़ देगा। आरोप है कि रास्ते में शराब पीने के बाद कुंडम के पास कार में ही उसने महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया और फिर जान से मारने की धमकी देकर उसे जबलपुर बस स्टैंड पर छोड़कर फरार हो गया।
शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने दिखाई तत्परता, आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता ने देर रात जबलपुर के कुंडम थाने में आरोपी अफसर के खिलाफ बलात्कार की एफआईआर दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और रविवार दोपहर को आरोपी पंकज सिंह परिहार को परिवार सहित जबलपुर छोड़ने से पहले गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की कार भी जब्त कर ली है। कुंडम थाना प्रभारी अनूप नामदेव ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी पर पहले भी छेड़खानी के मामले दर्ज होने की जानकारी मिली है, जिसकी भी जांच की जा रही है।