जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

शिवराज ने कमलनाथ को बताया सेठ, तो कमलनाथ बोले-कलाकार हैं शिवराज

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

सीएम शिवराज सिंह ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, हम रोजगार के लिए राजनीति नहीं करते। आप करते होंगे। आप (कमलनाथ) कॉर्पोरेट जगत से हैं, अरबपति हैं, सेठ हैं। काम करने का स्टाइल अलग है। जनता से कोई लेना-देना नहीं है। हमारे लिए राजनीति सेवा का साधन है। रेहटी में आयोजित सभा में सीएम ने कहा, मैं पहले से कहता आया हूं कि सरकार कभी नहीं चलाता, परिवार चला रहा हूं। आप सब मेरा परिवार हैं। अब तो बूढ़ों का भी मामा बन गया हूं।

सीएम ने कमलनाथ का नाम लिए बिना निशाना साधा। बोले, श्रीमान बंटाधारों ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान नाटक, नौटंकी करता है। मैं कहना चाहता हूं कि बहन, बेटियों का पैर धोना, कन्याभोज कराना नाटक नोटंकी है क्या। बहन, बेटियों की पूजा सनातन, संस्कृति में हजारों वर्षो से होती आई है। ये नेता जो अरबपति, धन्ना सेठ है और सोने की चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुए हैं ये भारतीय संस्कृति, संस्कार को नहीं जानते हैं। इसलिए ही बहनों को अपमानित करते हैं। मुख्यमंत्री शिवराज को मंच पर दो बच्चियों ने गुल्लक फोडकऱ चुनाव लडऩे के लिए पैसे भी दिए।

नाथ बोले- शिवराज कलाकार हैं, डबल स्पीड से चल रही घोषणाओं की मशीन

रायसेन/विदिशा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ रविवार दोपहर विदिशा जिले के कुरवाई पहुंचे। बस स्टैंड पर सभा में कहा, 18 साल में सब चौपट हो गया है। हमारा मध्यप्रदेश, चौपट प्रदेश बन गया है। सीएम शिवराज पर हमला करते हुए नाथ ने कहा कि शिवराज की कलाकारियों का मुकाबला नहीं। 22 हजार घोषणाएं कीं, आजकल शिवराज की घोषणा मशीन डबल स्पीड में चल रही है। शिवराज ने जनता को बेरोजगारी, महंगाई और अत्याचार दिया। नाथ ने कहा कि यह चुनाव प्रदेश के भविष्य का चुनाव है। आपको तय करना है, आप कांग्रेस या कमलनाथ का नहीं, बल्कि सच्चाई का साथ दें। उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी मप्र में है। मंदिर मस्जिद जाकर बेरोजगारी दूर नहीं होगी, इसके लिए निवेश लाने की जरूरत है, निवेश तब आता है जब विश्वास हो। प्रदेश सरकार पर कटाक्ष करते हुए नाथ ने कहा कि प्रदेश का हर व्यक्ति भ्रष्टाचार का शिकार या गवाह है। सरकार ने साढ़े तीन लाख करोड़ का कर्ज लिया, बड़े-बड़े ठेके दिए और 25 प्रतिशत लेकर अपने जेब भरे। यहां स्वास्थ्य व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था चौपट है।

महिला को बुलाकर बोले शिवराज: फूलवाली बहन ने यह अंगूठी पहनाई, इसके आगे स्वर्ग का सुख कुछ नहीं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को गृह जिले सीहोर में थे। उन्होंने रेहटी,गोपालपुर और भैरूंदा में सभाएं कीं। सतराना समेत कई जगहों पर रोड शो भी किए। इस दौरान उन्होंने कहा-मध्यप्रदेश मेरा परिवार है। मंच पर फूलवाली बहना को बुलाकर शिवराज ने कहा, बहन सलकनपुर में फूल बेचती है। परसों बहन ने अंगूठी पहनाई। पूछा-नहीं लेता तो बहन बोली-गुस्सा हो जाती। शिवराज ने उसे गले से लगा लिया।

Related Articles

Back to top button