Multai News:- मुल्ताई में भाजपा उम्मीदवार घोषित होते ही कांग्रेस की बल्ले-बल्ले: 35 गांव के लोग जिसका विरोध कर चुकें उसे बनाया प्रत्याशी

IMG 20230817 210258

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बैतूल यशभारत। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश में 39 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। सूची में सबसे ज्यादा उन विधानसभा में प्रत्याशी घोषित किए गए हैं जहां कांग्रेस के विधायक है। भाजपा की जल्दबाजी के कई मायने निकाले जा रहे हैं परंतु इस जल्दबाजी में पार्टी ने कुछ ऐसे उम्मीदवारों को चयन कर लिया जिनका भारी विरोध है। ताजा उदाहरण मुल्ताई विधानसभा से घोषित हुए उम्मीदवार चंद्रशेखर देशमुख है। चंद्रशेखर को लेकर करीब 30 गांव के लोग नाराज है यहीं नहीं श्री देशमुख की पार्टी में भी छवि इतनी अच्छी नहीं और कई बार इनके द्वारा पार्टी के विपरीत काम करना पाया गया है। इधर संगठन की बात करें तो श्री देशमुख से वरिष्ठ नेताओं के साथ कार्यकर्ता भी नाराज है। चर्चा है कि किस लिहाज से श्री देशमुख को उम्मीदवार बनाया गया है जबकि पार्टी के अंदर से लेकर बाहर तक भारी विरोध है। मुल्ताई और भाजपा के अंदरखानों में चर्चा हो रही है कि संगठन के जल्दबाजी वाले निर्णय का भुगतान कही हार से न चुकाना पड़े। इधर कमजोर प्रत्याशी का चयन होने से कांग्रेस में खुशी का माहौल है। कांग्रेस उम्मीदवार से लेकर पूरी पार्टी में चर्चा है कि भाजपा ने जो प्रत्याशी मैदान में उतारा है उसका रिपोर्ट कार्ड क्षेत्र में सही नहीं है।

200 1

8 साल से निष्क्रिय है पार्टी खिलाफ जाकर काम किया

मुल्ताई के भाजपा में खेमे में चर्चा है कि श्री देशमुख करीब 8 साल से पार्टी के लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं। इनके द्वारा जिला पंचायत के चुनाव में पार्टी के खिलाफ जाकर अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा था। जिला पंचायत के चुनाव श्री देशमुख का बयान चर्चा में था जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी कुछ नहीं होती है।

Rate this post