मध्य प्रदेश
19 दिसम्बर को सायंकालीन , 20 दिसम्बर को प्रातःकालीन जलापूर्ति प्रभावित रहेगी

जबलपुर, यश भारत। नगर निगम जल विभाग के कार्यपालन यंत्री कमलेश त्रिवेदी ने बताया कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत सिद्धांत आई.टी. पार्क निर्माण पोल शिफ्टिंग का कार्य, 24 वाटर वाटर वर्क्स चिल्ला बाई प्लाजा में 24 अप्रैल 2019 को आयोजित किया गया, जिसमें अन्य सुधार कार्य भी शामिल हैं। जिस कारण दिनांक 19 दिसंबर 2023 को रमनगरा प्लांट शटडाउन रहेगा, जिसके कारण 19 दिसंबर 2023 को प्लांट से भारी जाने वाली टंकियों से सायंकालीन एवं दिनांक 20 दिसंबर 2023 को प्रातःकालीन जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। उन्होंने बताया कि इस अतिमहत्वपूर्ण कार्य के संपादन में क्षेत्रीय लोगों को होने वाली मंदी के लिए महामहिम जगत बहादुर सिंह ”अबॉल्यूज़”, जलप्रभारी एवं एम.आई.सी. सदस्य सहयोगी एकता गुप्ता एवं निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने खेद व्यक्त किया है।