रनिंग गाड़ियों की प्यास बुझाने इटारसी-कटनी पर भरना पड़ रहा पानी
नगर निगम के टैंकरों से हो रही है सप्लाई

जबलपुर यशभारत । बीते 36 घंटों से मुख्य रेलवे स्टेशन एवं मदन महल स्टेशन पर पानी की समस्या अब भी पूरी तरह से खत्म नहीं हो पाई है। स्थिति यह है कि जहां यात्री पीने के पानी के लिए परेशान हैं। वहीं रनिंग गाड़ियों की टंकियों को भरने में भी खासी दिक्कतें आ रही हैं। जबलपुर स्टेशन पर फिलहाल केवल एक पंप से ही पानी की सप्लाई की जा रही है। दूसरा पंप तकनीकी खराबी की वजह से बंद पड़ा है और उसका सुधार कार्य चल रहा है। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों ने बताया कि ललपुर में पाइपलाइन यह स्थिति निर्मित हुई है वहां पर पानी सप्लाई के लिए लगे दो पंपों से स्टेशन में पानी आता है जहां पर दोनों पंप खराब हो गए थे।

लंबी दूरी की ट्रेनों में नहीं भरा जा रहा पानी
इस खामी की वजह से जबलपुर स्टेशन पर रुकने वाली लंबी दूरी की गाड़ियों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है। वहीं जबलपुर से खुलने वाली गाड़ियों में यहीं से पानी भरा जा रहा है।यात्रियों की जरूरत और कोचों की टंकियों की मांग को पूरा करने के लिए रेलवे को इटारसी, कटनी और सतना जैसे बड़े जंक्शनों पर ट्रेनों में पानी भरवाना पड़ रहा है। इससे न सिर्फ संचालन पर अतिरिक्त दबाव पड़ रहा है बल्कि समय की बर्बादी भी हो रही है।
यात्री महंगे दामों में खरीद रहे पानी
वहीं इस संबंध में यात्रियों का कहना है कि स्टेशन में पीने के पानी की व्यवस्था कमजोर है। वाटर वेंडिंग मशीनें कई बार खराब रहती हैं, जिसके चलते यात्रियों को मजबूरी में बोतलबंद पानी खरीदना पड़ता है। वहीं रेलवे अधिकारियों का कहना है कि खराब पड़े पंप को जल्द ही दुरुस्त कर लिया जाएगा, जिससे पानी की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी।फिलहाल हालात ऐसे हैं कि यात्री और गाड़ियां दोनों ही प्यासे हैं, और रेलवे व्यवस्थाओं पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कब पूरी तरह से स्टेशन पर पानी की सप्लाई सामान्य होगी।






