छत से टपक रहा पानी, फर्श पर मच रहा कीचड़, संभाग के सबसे बड़े मेडिकल अस्पताल का हाल बेहाल. The condition of the biggest medical hospital of the division is bad.
अस्पताल के अंदर पानी से बचने भाग रहे मरीजों के परिजन
तेज बारिश में खुली प्रबंधन के तमाम दावों की पोल
यशभारत के कैमरे में कैद हुईं चौंकाने वाली तस्वीरें
जबलपुर,यशभारत। छत से धार लगा हुआ टपकता पानी, फर्श पर गंदा कीचड़, पानी से बचते मरीजों के परिजन और इलाज करने वाले ड्यूटी नर्स-डॉक्टर टपकते पानी से बचते हुए इधर उधर जाते हुए.. जी हां. ये पूरा नजारा
संभाग के सबसे बड़े नेताजी सुभाषचंद्र मेडिकल कॉलेज अस्पताल का था। मेडिकल के बदहाल सिस्टम को यशभारत के कैमरे में जब कैद किया गया तो पूरे दावों की पोल खुल गई। पूरे नजारे चौंकाने वाले रहे। हैरानी होती है संभाग के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इस हाल पर लेकिन देखकर भी जिम्मेदार अभी भी अनजान बने हुए हैें। नतीजा अस्पताल के अंदर मौजूद मरीज व उनके परिजन हलाकान हो रहे हैं।
यशभारत की टीम ने जब शनिवार सुबह मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया तो अस्पताल प्रबंधन के तमाम दावों की पोल भी खुली और लापरवाही रवैये का पर्दाफाश हुआ। आप वीडियो में देख सकते हैं किस तरह इन दिनों मेडिकल कॉलेज अस्पताल का हाल हो गया है।