जबलपुरमध्य प्रदेश
मां भवानी का आशीर्वाद लेकर एस पी ने किया हर्ष फायर, पुलिस लाइन में वैदिक मंत्रोचार के साथ हुआ शस्त्र पूजन
जबलपुर यश भारत। शहर के पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन किया गया। पूजा के लिए एके-47, इंसास, पिस्टल, रिवॉल्वर आदि को रखा गया। इस अवसर पर एसपी आदित्य प्रताप सिंह के साथ सभी पुलिस कर्मियों ने शस्त्र पूजन किया और फिर प्रतीकात्मक बलि देकर हर्ष फायर किया।अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा, उप पुलिस महानिरीक्षक ,आर आर एस परिहार, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने शस्त्रों की पूजा की तथा हवन में शामिल हुये । इस अवसर पर वाहनों की पूजा भी इन अधिकारियों द्वारा की गई ।मां काली की पूजा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कामना करते हुए कहा कि कभी भी शस्त्रों को निकालने की आवश्यकता न पड़े।इस प्रकार वैदिक मंत्रोचार के साथ शस्त्र पूजन किया गया।