संसद भवन में विवेक तन्खा ने राकेश सिंह को दी जीत की बधाई
लोकसभा परिसर में हुई मुलाकात
नई दिल्ली यशभारत। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान जबलपुर से लोकसभा सांसद रहे राकेश सिंह और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा की मुलाकात हुई। जहां राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने राकेश सिंह को विधानसभा चुनाव में मिली जीत के लिए शुभकामनाएं दी। संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है।
जहां बुधवार को विवेक तन्खा राज्यसभा की बैठक में शामिल होने के लिए नए संसद भवन के अंदर प्रवेश कर रहे थे जहां उनकी मुलाकात नरसिंहपुर से विधानसभा चुनाव जीते प्रहलाद पटेल से हुई। श्री पटेल को श्री तन्खा ने जीत की शुभकामनाएं दी। इसी दौरान संसद भवन परिसर में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को इस्तीफा देकर बाहर आ रहे सांसद राकेश सिंह से विवेक तन्खा की मुलाकात हो गई। इस दौरान विवेक तन्खा ने उन्हें जबलपुर की पश्चिम विधानसभा सीट से मिली जीत के लिए शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
अनोखा संयोग
संसद परिसर में जबलपुर के दो सांसदों की मुलाकात भी एक अनोखा संयोग है। क्योंकि पिछली दो बार से लोकसभा चुनाव में राकेश सिंह और विवेक तंखा आमने-सामने चुनाव लड़ चुके हैं और दोनों ही बार राकेश सिंह को जीत हासिल हुई । लेकिन जब राकेश सिंह अपनी लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा देकर बाहर निकले तो उनकी चुनाव में प्रतिद्वंद्वी रहे विवेक तन्खा से मुलाकात एक सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई । जहां दोनों ही नेता एक दूसरे से गर्मजोशी से मिले और विवेक तन्खा ने राकेश सिंह को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
००००००००००००००००