सतर्कता ही साइबर अपराध से बचाव का कारगर हथियार
भोपाल से रवाना हुआ जागरुकता रथ जबलपुर पंहुचा

जबलपुर,यशभारत। साइबर सुरक्षा के लिए भारतीय स्टेट बैंक और पुलिस के जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत भोपाल से रवाना हुआ जागरुकता रथ जबलपुर पंहुचा जहा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इसके बाद रथ को हरी झंडी दिखाकर शहर के अन्य क्षेत्रों के लिए रवाना किया कार्यक्रम में एडिशनल एसपी क्राइम जितेंद्र सिंह हुए।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने बताया कि मोबाइल, इंटरनेट, डिजिटल भुगतान, ऑनलाइन शिक्षा और सोशल मीडिया, ये सब अब दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। लेकिन डिजिटल सुविधाओं के साथ साइबर खतरे भी तेजी से बढ़े हैं। हमें जो डिजिटल सुविधा मिलती हैं, वह कभी-कभी चुनौती बन जाती हैं। डिजिटल फ्रॉड और डिजिटल अरेस्ट जैसी कई घटनाएं सामाजिक और आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचा सकती हैं। ऐसी स्थिति में प्रत्येक ऑनलाइन उपयोगकर्ता के लिए जरूरी है कि वे अपने बैंक अकाउंट और सोशल मीडिया का सावधानी से उपयोग करें।







