पुलिस कर्मी का अपहरण का वीडियो वायरलः पहले पीटा फिर गाड़ी में बैठाकर ले गए अपने साथ
नई दिल्ली एजेंसी।
सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी के नेता का अपने समर्थकों के साथ एक पुलिसकर्मी को पीटते वीडियो वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो भाजपा नेता सकलडीहा विधायक प्रत्याशी सूर्यमणि तिवारी और उनके समर्थकों का बताया जा रहा है। वीडियो में भाजपा नेता एक पुलिसकर्मी को जम कर पीटते नजर आ रहे हैं। नेताओं ने पुलिसकर्मी को पीटते हुए जबरन गाड़ी में डाल लिया और साथ ले गए। बताया कि भाजपा नेता सूर्यमणि तिवारी का आरोप है कि विजिलेंस विभाग का सिपाही बिजली उपभोक्ताओं से सेटलमेंट के नाम पर अवैध वसूली मांग रहा था। वहीं, सिपाही का आरोप है कि भाजपा नेता और उनके समर्थकों ने मारपीट कर गाड़ी से अगवा कर धमकाया। दोनों पक्षों ने तहरीर दी है, जिसकी जांच थाना अलीनगर द्वारा प्रचलित है। जांच के आधार पर आगे की कारवाई की जाएगी।
सत्ता का नशा ऐसा कि उत्तर प्रदेश के चंदौली में बीजेपी विधायक सूर्यमणि तिवारी के लोगों ने पुलिस वाले को मारते हुए गाड़ी में बैठा लिया. कौन बात करेगा उत्तर प्रदेश के जंगलराज पर? pic.twitter.com/hwmco2iFzO
— Dr. Laxman Yadav (@DrLaxman_Yadav) September 7, 2024