तिलवारा मेखला रिसोर्ट में मिली युवती की लाश: दोस्त के साथ ठहरने पहुंची थी, गले-हाथ में चोट के निशान

जबलपुर, यशभारत। तिलवारा स्थित मेखला रिसोर्ट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब युवती की लाश कमरे में पाई गई। युवती दो दिन पहले अपने एक दोस्त के साथ रूकने पहुंची थी लेकिन एक दिन पहले उसे दोस्त छोड़कर चला गया। आज दोपहर जब युवती के कमरे से कुछ भी आर्डर नहीं किया गया तो कर्मियों को शक हुआ और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस के सामने रिसोर्ट के कर्मियों मास्टर की से कमरे का दरवाजा खोला तो युवकी मृत अवस्था में पाई गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए मर्ग को जांच में लिया है।
सीएसपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि घाना स्थित मेखला रिसोर्ट से सूचना प्राप्त हुई कि एक कमरे में ठहरी हुई युवती का दरवाजा दो दिन से नहीं खुला है। मौके पर जाकर युवती का कमरा खुलवाया तो वह मृत अवस्था में फर्श में पड़ी थी। रिसोर्ट कर्मियों से जानकारी ली गई तो पता चला कि युवती अपने दोस्त के साथ रविवार को पहुंची थी लेकिन दोस्त एक दिन से गायब है।

ओमती की रहने वाली है मृतिका
पुलिस ने बताया कि युवती के शव से जो आधार कार्ड बरामद हुआ है उसमें युवती का पता ओमती क्षेत्र बताया जा रहा है। पुलिस उस युवक का पता लगा रही है जो युवती के साथ होटल में रूकने पहुंचा था। तिलवारा पुलिस ने पूरे प्रकरण को हत्या और रेप से जोड़कर जांच कर रही है।
निर्वस्त्र हालत में मिली युवती, हाथ और गले में चोट
पुलिस के अनुसार जब युवती का कमरे खुलवाया गया तो उसके शरीर में कपड़े नहीं थे। साथ ही गले और हाथ में चोट के गहरे निशान थे। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पड़ताल में सामने आया है कि संभवत: युवती की झड़प हुई है और किसी ने गले में वार कर मौत के घाट उतार दिया।