जबलपुर

बड़े फुहारा स्थित कपड़े की दुकान में बड़ी चोरी होते-होते टली दुकान के ताले टूटे,घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद 

WhatsApp Icon
Join Application

जबलपुर यश भारत। बड़ा फुहारा स्थित पुरानी फूल मंडी के पास बनी हम लोग मेंस वेयर दुकान के ताले सुबह के वक़्त टूटे हुए मिले। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर कोतवाली थाने की पुलिस पहुंची जिन्होंने चोरो की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले में कोतवाली थाने में पदस्थ संतराम बागरी ने बताया कि रात लगभग 3 बजकर 51 पर एक अज्ञात चोर द्वारा दुकान के ताले तोड़ने का प्रयास किया गया। इसी दौरान वहां से एक रिक्शा वाला गुजर रहा था, जिसे देख अज्ञात चोर दुकान के बाजू की गली में जा छुपा। पुलिस के मुताबिक दुकान के मालिक का घर दुकान के ऊपर ही स्थित है। जिस समय चोर गली में छुपा हुआ था। तभी दुकान मालिक के परिजन हलचल सुन बाहर निकले और घर के बाहर की लाइट जला दी। लाइट जलते ही अज्ञात चोर भाग निकला। बताया जा रहा है कि दुकान मालिक के परिजनों की सजकता के कारण चोर दुकान के अंदर प्रवेश नहीं कर पाया। नहीं तो लाखों की चोरी हो सकती थी। इस पूरी वारदात का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरा मैं कैद हो गया है। जिसकी मदद से कोतवाली थाने की पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button