रेलवे आउटर पर मोबाइल छीनने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार,
जीआरपी जबलपुर ने बरामद किए 7 महंगे मोबाइल

रेलवे आउटर पर मोबाइल छीनने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार,
जीआरपी जबलपुर ने बरामद किए 7 महंगे मोबाइल
जबलपुर, यश भारत। रेलवे स्टेशन आउटर पर चलती ट्रेनों में यात्रियों से मोबाइल छीनने वाले शातिर बदमाश को जीआरपी जबलपुर ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से कुल 7 महंगे मोबाइल बरामद किए हैं, जिनकी कीमत करीब 1.90 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर सुश्री शिमाला प्रसाद के निर्देशन और उप पुलिस अधीक्षक रेल लोकेश मार्को के मार्गदर्शन में ट्रेनों में चोरी और लूट की वारदातों को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थाना प्रभारी जीआरपी जबलपुर बलराम यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी, जिसने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
चलती ट्रेन में छीनता था मोबाइल
18 फरवरी 2025 को जीआरपी जबलपुर की टीम ने रेलवे स्टेशन आउटर से शातिर बदमाश राजेश पटेल उर्फ गोला (उम्र 19 वर्ष, निवासी छुई खदान के पीछे, जीसीएफ थाना सिविल लाइंस, जबलपुर) को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 16 फरवरी को महानगरी एक्सप्रेस के एक यात्री से छीना गया रेडमी मोबाइल (कीमत 10,000 रुपये) बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने पहले भी 6 अन्य महंगे मोबाइल छीनने और उन्हें अपने घर में छिपाकर रखने की बात कबूल की। जब पुलिस टीम ने उसके घर पर दबिश दी, तो वहां से 6 और चोरी के मोबाइल (कीमत करीब 1.80 लाख रुपये) बरामद किए गए।
कुल 7 मोबाइल बरामद, 1.90 लाख रुपये की रिकवरी
जीआरपी जबलपुर ने आरोपी से कुल 7 नग मोबाइल, जिनकी कुल कीमत 1,90,000 रुपये है, जप्त कर लिए हैं। आरोपी के खिलाफ जीआरपी थाना जबलपुर में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी जीआरपी जबलपुर बलराम यादव, सउनि प्रीतम सिंह, प्र.आर. सतेन्द्र सिंह, गणेश तिवारी, आर. संजय अहिरवार, राजा जैन, गोपाल सिंह, हेमंत चक्रवर्ती, पुष्पेन्द्र मरावी, संजीत कुमार, म.आर. हेमलता केरकेट्टा, आरपीएफ सीआईबी के उप. निरीक्षक धर्मेन्द्र पटेल, आर. देवेन्द्र सिंह, और आर. अजीत सरोज का विशेष योगदान रहा।