ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री की तारीफ
जबलपुर, यशभारत। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेत्री उमाभारती अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हमेशा बनी रहती है। चाहे फिर वह ओबीसी आरक्षण का मुद्दा हो या फिर शराब बंदी का मामला। उमाभारती इन मुद्दों को प्रमुखता से उठाया और सोशल मीडिया में उनकी सक्रियता यही बताती है कि वह जनता से जुड़े मामलो को हमेशा सामने लाती है। फिलहाल उमाभारती ने केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर से विधायक प्रत्याशी प्रहलाद पटेल को लेकर ट्वीट कर चर्चा में आ गई है। उमाभारती ने ट्वीट करते हुए प्रहलाद की तारीफ की है। उमा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि प्रहलाद पटेल जैसे सच बोलने वाले, साफ-सुथरा जीवन जीने वाले लोग भारत की राजनीति में दुर्लभ हो गए हैं। उमा भारती ने ट्वीट में प्रहलाद को शुभकामनाएं देते हुए आर्शीवाद दिया है।