दुर्गा पंडाल का सामान जमाते दो युवकों को करंट लगा, गंभीर रूप से घायल

दुर्गा पंडाल का सामान जमाते दो युवकों को करंट लगा, गंभीर रूप से घायल
भोपाल,यशभारत। शाहजहानाबाद थाना इलाके के वाजपई नगर मल्टी में दुर्गा विसर्जन के लिए पंडाल का सामान जमा रहे दो युवक, मोहन और विवेक, खुले बिजली के तार की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने दोनों को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना मल्टी के बी 10 ब्लॉक के पास हुई। मोहन और विवेक झाँकी के लिए इस्तेमाल होने वाले लोहे के पाइप जमा रहे थे। इसी दौरान, पाइप मल्टी के पास से गुजर रही मेन लाइन के खुले तार से टकरा गया, जिससे पूरे पाइप में करंट उतर आया। बाकी लोग समय रहते दूर हो गए, लेकिन मोहन और विवेक करंट की तेज चपेट में आ गए।
बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप
हादसे के बाद मल्टी के निवासियों में बिजली विभाग के प्रति भारी गुस्सा है। स्थानीय लोगों ने विभाग पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मल्टी के पास से गई मेन लाइन के तार लंबे समय से खुले और लटके हुए हैं। निवासियों ने कई बार इसकी शिकायत विभाग में दर्ज कराई थी, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का स्पष्ट कहना है कि बिजली विभाग की अनदेखी और लापरवाही ही इस दर्दनाक हादसे की वजह बनी है।






