जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

बरेला पिकअप एक्सीडेंट मामले में दो और घायलों की मौत, एक की पूर्व में हो चुकी है मौत 

जबलपुर। बरेला थाना क्षेत्र में पिकअप वाहन पलट गया था इस हादसे में दो और घायलों की मौत हो गई जबकि एक की पूर्व में मौत हो चुकी है।पुलिस ने बताया कि   विजय सिंह सोयम 55 वर्ष निवासी ऐठाखेड़ा थाना तिलवारा ने सूचना दी थी कि  वे ग्राम ऐठाखेड़ा से भतीजा गोपी बरकड़े के लिये लडक़ी देखने एक पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 04 जीए 1220 में लगभग 30-35 लोग बैठकर ग्राम चिरई पानी जिला मण्डला जा रहे थे पिकअप का चालक काफी तेज चला रहा था जिसे हम लोगों ने कई बार धीरे चलाने के लिये कहा लेकिन नहीं मान रहा था ग्राम काशी महगवा नाला के पास दोपहर लगभग 3 बजे पिकअप के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुये पुल के पास पलटा दिया जिससे पिकअप में बैठे सभी लोगों को चोट आयी रामेश्वर मरावी 70 वर्ष निवासी ऐठाखेड़ा थाना तिलवारा की मौत हो गई थी। घायलों को उपचार के लिए अस्पतालमें भर्ती कराया गया था जहां हिरौंदा बाई, मेर सिंह कुलस्ते की भी मौत हो गई.. विदित हो कि
जिले बरेला थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐठा बरगी के पास एक पिकअप वाहन का चालक वाहन से अपना नियंत्रण को बैठा जिससे वहां लहराते हुए मार्ग किनारे पलट गया इस हुए दर्दनाक हादसे में पिकअप में सवार 27 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और अब तीन लोगों की मौत हो गई है । ऐठा बरगी ग्राम के लोग मंडला जिला के चिरई पानी गांव में किसी रिश्ते के संबंध में जा रहे थे इसी दौरान वह इस हादसे के शिकार हो गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel