ट्रंप ने दिया भारत को झटका, दवाओं पर 100% टैरिफ लगाकर फिर हिलाया
अमेरिका में भारतीय फार्मा कंपनियों के लिए मुश्किल बढ़ गई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 अक्टूबर 2025 से सभी ब्रांडेड और पेटेंटेड दवा उत्पादों पर 100% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। यह कदम डॉ. रेड्डीज, सन फार्मा, ल्यूपिन और अरबिंदो जैसी दिग्गज कंपनियों के लिए निर्यात महंगा और मुश्किल बना देगा। विशेषज्ञों का कहना है कि अब भारतीय कंपनियों को अमेरिका में उत्पादन बढ़ाने या स्थानीय पार्टनरशिप पर ध्यान देना होगा, नहीं तो बाजार में उनकी पकड़ कमजोर हो सकती है। ट्रंप प्रशासन का यह कदम अमेरिका में खरीदारों और वैश्विक सप्लायर नेटवर्क पर भी असर डालेगा।
Back to top button