सीओडी वर्क्स कमेटी चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला
डिपो कामगार यूनियन और इंटक के साथ ट्रिपल एस मैदान में

जबलपुर यशभारत। सीओडी में आगामी होने वाले वक्स कमेटी चुनाव की पूरी बिसात बिछ गई है। गत दिनों डिपो कामगार यूनियन के साथ इंटक और श्रमिक सेवा संघ ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान करते हुए जोर शोर से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। चुनाव के साथ ही 29 सितंबर को शाम तक परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि कारखानों में औद्योगिक विवाद अधिनियम 1948 के तहत वर्ट्स कमेटी चुनाव बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। जिसके यूनियन चुनाव में पूरी ताकत झोंक देती हैं।
पिछली वक्स कमेटी में डिपो कामगार यूनियन (डीकेयू) का वर्चस्व रहा। उसके 10 में से 8 उम्मीदवार विजयी हुए थे। डीकेयू लाल झंडा ने अपने 8 उम्मीदवारों को पुनः मैदान में उतारा है। साथ ही दो नये उम्मीदवारों पर दांव लगाया है। इंटक के 10 उम्मीदवारों के साथ श्रमिक सेवा संघ की अगुवाई में भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ (बीपीएमएस और एचएमएस यानी हिन्द मजदूर सभा संयुक्त मोर्चे के नाम पर मैदान में है। वहीं एक उम्मीदवार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में है। बहरहाल उम्मीदवार डिपो से लेकर घर घर देर रात संपर्क कर रहे हैं।







