ग्वालियर यशभारत।। मध्यप्रदेश की कमाई में एक महत्वपूर्ण भूमिका रखने वाला परिवहन विभाग साल दर साल अपनी कमाई में बढ़ोत्तरी कर रहा है । विभाग राजस्व वसूली को सुगम बनाने के लिए नित्य नए प्रयास कर रहा है और इन प्रयासों को अमली जामा पहनाने के लिये परिवहन विभाग के अधिकारी भी अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं उसी का परिणाम है कि विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में लक्ष्य का करीब 95.95℅ विभाग द्वारा हासिल कर लिया गया है हालांकि लक्ष्य काफी मुश्किल था परन्तु ये अधिकारियों व शासन की दुरदृष्टिता का ही नतीजा था कि 4800 करोड़ के राजस्व वसूली के लक्ष्य में से करीब 4606 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्रित कर लिया गया ।
अंतिम दो महीनों में उमेश जोगा के प्रयासों से हांसिल हुआ लक्ष्य का 95.95℅
वित्तीय वर्ष 2023-24 में जब 4800 करोड़ का नामुमकिन सा लगने वाला लक्ष्य जब विभाग ने लिया तब लग रहा था कि चुनावी साल में लक्ष्य को पूरा करना आसान न होगा । और जनवरी 2024 तक एकत्रित राजस्व के पैटर्न को देखकर तो बिल्कुल लगने लगा था कि परिवहन विभाग लक्ष्य से कोसों दूर रह जायेगा पर वो कहते हैं ना कि यदि मन मे ठान लिया जाए तो कोई भी काम नामुमकिन नही है । परिवहन विभाग में 2024 में विषम परिस्थितियों में प्रवर्तन की कमान संभालने वाले नव नियुक्त अपर आयुक्त उमेश जोगा भी शायद इसी सोच के साथ लक्ष्य को हासिल करने में जुट गए और अंतिम दो माह में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए करीब 1002 करोड़ रुपये का राजस्व वसूल कर के 4606 करोड़ तक कर दिया । ये उमेश जोगा का अथक प्रयास का नतीजा ही है जो विभाग लक्ष्य के करीब पँहुचा । उमेश जोगा की कार्यशैली की शुरुआती दौर में भले ही काफी आलोचना हुई हो पर उन्होंने अंतिम समय मे करीब 1002 करोड़ की राजस्व की वसूली कर लोगों के मुँह पर ताला लगा दिया ।