Traffic Challan Update यदि आपने गाड़ी का चालान नहीं भरा तो अब हो सकती है आपकी गाड़ी जब्त साथ ही रद्द होगी Registration Number Plate

Traffic Challan यदि आपने गाड़ी का चालान नहीं भरा तो अब हो सकती है आपकी गाड़ी जब्त साथ ही रद्द होगी Registration Number Plate जी हाँ, यह चौंकाने वाली बात है कि इन वाहनों ने सामान्य नियमों को नहीं, बल्कि गंभीर यातायात नियम तोड़े हैं। उदाहरण के लिए, लापरवाही से वाहन चलाना, अत्यधिक स्पीड, लाल बत्ती पर नहीं रुकना और गलत लेन चुनना बहुत से नियमो का उल्लंघन होते जा रहा है।
Traffic Challan Update यदि आपने गाड़ी का चालान नहीं भरा तो अब हो सकती है आपकी गाड़ी जब्त साथ ही रद्द होगी Registration Number Plate

साथ ही दिल्ली के वाहन चालक नियमों के उल्लंघन के बाद चालान नहीं भर रहे है। ये खबर दिल्ली की है जिसमे दिल्ली में 51,25,020 वाहनों के मालिकों ने अभी तक गाड़ियों के चालान नहीं भरे है, और इनमें से 20,684 ऐसे वाहन हैं, जिनके 100 या उससे अधिक बार चालान हो चुके हैं। इसके अलावा, 1,65,072 वाहन हैं जिनके 20 से अधिक बार चालान काट चुके है।
अब पुलिस द्वारा की जाएगी कार्यवाही
आपको बता दे की दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सरकार से अनुरोध किया गया है कि इन वाहनों का पंजीकरण रद कर दिया जाये। यातायात पुलिस ने इस साल जनवरी से जून तक 58,81,261 वाहनों पर कुल 2,63,96,367 नोटिस चालान को जारीकर दिया है। इनमें से 51,25,020 वाहनों के 2,21,56,496 चालान अभी तक नहीं भरा है।
जानिए चालान नहीं भरने की समस्या क्या है
यातायात पुलिस के अधिकारियों का मानना है कि वाहनों में अधिकतर ऐसे हैं जो दूसरे राज्यों के हैं। ये वाहन लगातार नियमों को तोड़ रहे हैं। दिल्ली यातायात पुलिस ने इन आदतन यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग को पत्र दिया गया है। अब उनके ऊपर कार्यवाही जताई जा सकती है।
यह भी पढ़े :-
Traffic Challan Update यदि आपने गाड़ी का चालान नहीं भरा तो अब हो सकती है आपकी गाड़ी जब्त साथ ही रद्द होगी Registration Number Plate