शारदेय नवरात्रि पर यातायात व्यवस्था: भारी भीड़ के बीच पुलिस ने बनाए वैकल्पिक मार्ग

जबलपुर। शारदेय नवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए जबलपुर पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देशन में प्रमुख मार्गों पर वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध और वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को दर्शन और बाजार में आवाजाही में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
प्रमुख व्यवस्थाएँ
सदर क्षेत्र : पैंटीनाका, यादगार चौक और जैसवाल पेट्रोल पंप के बीच चार और तीन पहिया वाहनों का डायवर्जन रहेगा। बाजार क्षेत्र में किसी भी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
गोराबाजार से ग्वारीघाट : आने वाले वाहन पैंटीनाका–सृजन चौक–यादगार चौक–गन चौक–जैसवाल पेट्रोल पंप मार्ग से होकर ही ग्वारीघाट जा सकेंगे।
कपूर क्रॉसिंग व छोटी लाइन : गोरखपुर बाजार की ओर चार और तीन पहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। वाहन चालक बंदरिया तिराहा से छोटी लाइन होकर आगे बढ़ सकेंगे।
गढ़ा फाटक–महाकाली मंदिर क्षेत्र : भीड़ को देखते हुए रानीताल, शंकर घी भंडार और लोहिया पुल से आगे केवल पैदल यात्रियों को प्रवेश मिलेगा। वाहन रानीताल में पार्क करने होंगे।
गंजीपुरा बाजार : सुपर मार्केट, कछियाना, पांडे चौक, तुलाराम चौक और मिलौनीगंज से बड़ा फुहारा की ओर चार और तीन पहिया वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। बाजार में जाने वाले वाहन श्रीनाथ की तलैया में पार्क कर पैदल प्रवेश कर सकेंगे।
पुलिस की अपील-
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने संस्कारधानी वासियों से अपील की है कि वे यातायात व्यवस्था में सहयोग करें और निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। उनका कहना है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सर्वोपरि है, और व्यवस्था को सफल बनाने में नागरिकों की सहभागिता अहम होगी।







