Top Multibagger Stock विकास इकोटेक लिमिटेड के शेयर ने तीन वर्ष में दिया 500 % रिटर्न क्या अब निवेश का मौका है? अगर आप भी कोई ऐसे जगह पैसा लगाना छटे है जहा से आपको मिल सके झोला भर भर के पैसे तो आपको ये जानकारी के लिए बता देते है की यह आपके लिए सबसे अच्छी खबर है जो की शेयर अपने निवेशकों को दे रहा है तगड़ा रिटर्न जी हां और आपको ये भी बता देते है की इस बाजार ने निवेश करना किसी मुसीबत से कम नहीं है। और यह गुरुवार को इस स्टॉक के करोबार में गिरावट के बीच में इस विकास इकोटेक लिमिटेड के यह शेयर में 1.5% की उछाल को दर्ज किया गया था। और यह 3.30 रुपए केस्तर पर कारोबार भी कर रहे थे। जी हां और यह पिछले 5 दिन में विकास इकोटेक लिमिटेड के शेयर ने इन्वेस्टर्स को 8 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे दिया है।और पिछले 6 महीने में इस शेयर के इन्वेस्टर्स को Vikas Ecotech के शेयर से लगभग 12 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल चुका है। जी हां और इस कंपनी के शेयर ने इन्वेस्टर्स को लॉन्ग टर्म में मल्टीबैगर रिटर्न भी दे दिया है। और यह लगभग से 369 करोड़ रुपए के मार्केट कैप वाली विकास इकोटेक लिमिटेड के शेयरों का 52वीक का उच्च लेवल 4.15 रुपये है और इसके जबकि 52 वीक का निचला लेवल 2.35 रुपए है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

और आपको ये भी बता देते है की इस विकास इकोटेक लिमिटेड ने घोषणा भी की है कि उसने अपना कर्ज को चुकाने के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्किम भी बनाई है, और Vikas Ecotech लिमिटेड ने ये भी कहा है कि उसने बैंकों को ₹5 करोड़ का लोन वापस कर दिया है। जी हां और इस कंपनी की डेट रिडक्शन स्किम के तहत उसे 31 मार्च 2024 तक कर्ज फ्री भी कंपनी बनाना है। और इसी स्किम में विकास इकोटेक लिमिटेड निरंतर अपना कर्ज को चूका रही है। जी हां और सितंबर 2021 के बाद में ये विकास इकोटेक लिमिटेड घटाने की योजना बनाई थी जिसमें अब तक बैंकों को 105.2 करोड़ रुपए का कर्ज भी वापस किए जा चुके हैं।
और इस तरह से विकास इकोटेक लिमिटेड के पास में टोटल ₹161 करोड़ रूपये का कर्ज था जो की अब घटकर के मात्र ₹55 करोड़ रहा है। और पिछले 24 महीने में विकास इकोटेक लिमिटेड ने कंपनी का कर्ज 66 फीसदी तक घटा लिया है।

और इस शेयर की बात की जाये तो इस शेयर बाजार के इन्वेस्टर्स को शॉर्ट टर्म में ही मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली विकास इकोटेक लिमिटेड ने इस साल अपना कर्ज घटाने की एक बहुत ही शानदार योजना बनाई थी। और अब इस कंपनी ने धीरे धीरे कई स्टेप में बैंक का कर्ज घटाने की कोशिश की है। और अब इस शेयर में मुनाफे पर पॉज़िटिव असर देखा जा सकता है,आप भी ये शेयर ख़रीदे और मालामाल हो जाये।
यह भी पढ़े;-
पुलिस को चुनौती दे रहे चोर, कार सहित दो बाइक चोरी
Top Multibagger Stock विकास इकोटेक लिमिटेड के शेयर ने तीन वर्ष में दिया 500 % रिटर्न क्या अब निवेश का मौका है?