जिम्मेदार अधिकारियों को नींद से जगाने रहवासियों ने सोशल साइट पर बयां किया दर्द…..

Screenshot 2023 08 10 12 31 03 00

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कहा कि अब ऐसी गंदगी के बीच डेंगू-मलेरिया से कैसे बचें…..

रानीदुर्गावती वार्ड के सिंगरहा मोहल्ले की दयनीय स्थिति, जिम्मेदार जानकर भी बने अनजान

जबलपुर,यशभारत। भले ही एक तरफ नगर निगम प्रशासन के साथ जिम्मेदार पार्षद सफाई के लाख दावे कर ले लेकिन हकीकत शहर में कुछ और ही नजर आ रही है।
तंग गली, नालियों में पसरी गंदगी और बदबू मारता कचड़ा, इन्हें हटाने कई बार क्षेत्रीय लोगों द्वारा स्थानीय पार्षद और नगर निगम के सफाई अमले को कई बार जतन किए गए लेकिन फिर भी नजीता शून्य की शून्य है। आलम यह है कि तंग गलियों में पसरी गंदगी के बीच रहने क्षेत्रीय लोग मजबूर हो रहे हैं और साथ ही डेंगू, मलेरिया से ग्रसित हो रहे हैं। ये पूरा नजारा रानी दुर्गावती वार्ड के सिंगरहा मोहल्ला गढ़ा का है। जहां के रहवासी इन दिनों सोशल मीडिया का सहारा लेते दिख रहे हैं । सिंगरहा मोहल्ला गढ़ा के रहवासियों का कहना है कि उनकी कोई नहीं सुन रहा है इसलिए वे सोशी मीडिया साइट्स पर अपनी समस्याओं का दर्द बयां करके जिम्मेदार अधिकारियों को नींद से जगाने का प्रयास कर रहे हैं। इस संबंध में क्षेत्रीय पार्षद शेखर सोनी से यशभारत ने संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे मोबाइल के जरिए संपर्क नहीं हो पाया।

सोशल मीडिया पर दर्द बयां करते हुए क्षेत्र में रहने वाले शुभम सिंगरहा सहित अन्य ने यह बताया है कि सिंगरहा मोहल्ले में चुनाव के वक्त बस पार्षद शेखर सोनी आए थे और उसके बाद वहां

Screenshot 2023 08 10 12 31 12 34 झांकने तक नहीं आए। मोहल्ले की गलियां गंदगी से भरीं हुईं हैं लेकिन साफ करने वाला वहां कोई नहीं आ रहा है। तंग गलियों में अंदर आकर सफाई कर्मी अपनी मनमानी पर उतारू हो रहे हैं जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
००००००००००००००

Rate this post