
रहली-जबलपुर। वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व में जैसे-जैसे बाघों का कुनबा बढ़ रहा है उनका विचरण क्षेत्र भी बढ़ता जा रहा है। बाघों की बसाहट के कई सालों तक बाघ एक विशेष क्षेत्र में देखे जाते थे लेकिन अब दूसरे क्षेत्रों में देखे जा रहे है। बीती रात वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व में राहगीरों को एक बाघ रहली-जबलपुर मार्ग की सड़क पार करते हुए दिखा। बाघ को देख लोगों की सांसें थम गईं। कुछ लोगों ने सड़क पार कर रहे बाघ को मोबाइल के कैमरे में कैद कर दिया। यह पहली बार है जब लोगों ने इस क्षेत्र में बाघ को सड़क पार करते देखा है।
दरअसल टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या 19 पर पहुंच गई है। अब तक बाघ सिंगपुर, नौरादेही, ढोंगरगांव, मुहली आदि रेजों में करीब 50 वर्ग किमी एरिया में ही विचरण करते थे जो कि रहली जबलपुर मार्ग की सड़क से दस किमी दूर तक है लेकिन अब बाघ सड़क पार दूसरे ओर आ रहे हैं। पिछले दो माह से सड़क के दूसरी ओर के जंगल में बाघ देखे जा रहे हैं और उनकी आवाज सुनाई दे रही है। टाइगर रिजर्व की पहली बाधिन राधा ने भी अपना ठिकाना बदल लिया है तो बीती रात दिखाई दिया। बाघ राधा का पहला शावक बताया जा रहा है जो कि अब युवा हो चुका है और वह अन्य बाघों से दूर विचरण करने लगा है।