सूने घर में चोरों का धावा, लाखों का सामान और नगदी भी चोरी

जबलपुर यश भारत. कोतवाली थाना अंतर्गत सूने घर में चोरों ने मौका पाकर धावा बोल दिया। इस दौरान घर से लाखों का सामान और नगदी भी चोरी चली गई है । कड़ाके की ठंड के चलते शहर में चोरों की एक गैंग जमकर सक्रिय हो गई है और लगातार सूने घरों की रेकी करके उन्हें अपना निशाना बना रही है। इसी कड़ी में संगम कॉलोनी स्थित विश्वकर्मा परिवार के घर में चोरी की एक वारदात सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकाश विश्वकर्मा जिनका संगम कॉलोनी मे निवास स्थान है और वर्तमान में किराए के घर में स्टार पार्क में रहते हैं ।अपनी बेटी और दामाद से मिलने इंदौर गए थे अचानक पड़ोसियों से सूचना प्राप्त हुई की घर का ताला टूटा हुआ है । इसके बाद पड़ोसियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पुलिस पहुंची और पुलिस द्वारा चोरी की वारदात का होना पाया गया। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
ठंड की दस्तक के साथ ही चोरों का बाहरी गिरोह सक्रिय
ठंड की दस्तक के साथ चोरों का बाहरी गिरोह सक्रिय हो जाता है। हर साल लाखों की चोरी कर नौ-दो ग्यारह हो जाते हैं। पुरानी बड़ी चोरी के मामले अब तक पेंडिग है। हालांकि, पुलिस अलर्ट हो गई है। रात में गश्त बढ़ा दी गई है।गिरोह सूने घरों को निशाना बनाते हैं। चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए भले ही पुलिस के आला अधिकारियों ने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हों, लेकिन चोर उनसे एक कदम आगे चल रहे हैं।