उखरी तिराहा से अहिंसा चौक तक लगा जाम वाहन चालक और राहगीर हुए परेशान

जबलपुर यशभारत। शहर की अराजक हो चुकी यातायात व्यवस्था के कारण जाम लगना अब आम बात हो गई है। मंगलवार की शाम उखरी तिराहा से लेकर अहिंसा चौक तक लगे भीषण जाम के कारण काफी देर तक यातायात अव्यवस्थित रहा। वाहन चालकों को जहां अपने वाहन निकालने कड़ी मसक्कत करनी पड़ी वहीं राहगीरो को भी परेशानी उठानी पड़ी। और यह अव्यवस्था काफी देर तक बनी रही। जिसके कारण लोग लोग शहर की अराजक हो चुकी यातायात व्यवस्था को कोसते नजर आए। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी उखरी तिराहा के आसपास अराजक यातायात के कारण कई हादसे भी हो चुके हैं।
उखरी तिराहे पर जिस तरह से हादसे हो रहे हैं अगर उसे रोकना है तो इसके लिए ठोस प्लानिंग तैयार करनी होगी। विजय नगर से लेकर अहिंसा चौक तक शाम 5 बजे से लेकर 10 बजे तक ट्राफिक कर्मियों को खड़ा करना होगा जिनका काम ट्राफिक को कंट्रोल करना होगा। अगर ऐसा होता है तो निश्चित रूप से उखरी में हादसे नहीं होंगे।
रिहाइशी इलाकों में शुमार विजय नगर एरिया खुली चौड़ी सड़कों और कुछ सलीके के एरिया के रूप में जाना जाता था, पर कुछ समय से इस पूरे क्षेत्र में अतिक्रमण करने की होड़ मची है। इसकी सड़कों के किनारे, विशेष तौर पर चौराहों पर पीक आवर्स में निकलना केवल इसलिए मुश्किल हो रहा है कि यहाँ पर अस्थायी कब्जे बेतहाशा बढ़ गए हैं। उखरी के आगे से जो कब्जे शुरू होते हैं तो अग्रसेन चौक, अहिंसा चौक, स्टेट बैंक चौराहा और आगे दीनदयाल चौक तक कब्जों से बदतर स्थिति निर्मित हो चुकी है। लोगों का कहना है कि नगर निगम का अतिक्रमण हटाने वाला दस्ता सालों से इस हिस्से में नजर नहीं आया है, जिससे इस पूरे क्षेत्र में कब्जा करने वालों के हौसले बुलंद हो चुके हैं। लोगों को निकलने का रास्ता मिल पाता है या नहीं, इससे कब्जा करने वालों को कोई वास्ता नहीं है, बस सड़क को कब्जाने की होड़-सी मची हुई है।
:एक भी हिस्सा कब्जों से नहीं बच सका पूरे विजय नगर एरिया में फोरलेन सड़क सर्विस रोड के साथ है, लेकिन मुख्य सड़क के साथ सर्विस रोड को भी अस्थायी अतिक्रमणों ने निगल लिया है। एक हिस्से की सर्विस रोड को अस्थायी चौपाटी ने पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। इस एरिया में जो भी सर्विस रोड हैं, उनमें ट्रैफिक पूरी तरह से इसलिए चालू नहीं है, क्योंकि इनमें हर कुछ सौ मीटर के बाद बाधा है। कहीं निर्माणाधीन मकानों की सामग्री पड़ी है तो कहीं इस तरह से सर्विस रोड पर कब्जा िकया कि उसको अघोषित रूप से ब्लॉक ही कर दिया गया है।
जिसके कारण इस तरह की स्थिति निर्मित होती है।