जबलपुर

जर्जर मकान की दीवार 2 टुकड़ों में टूटी, परिजनों ने यशभारत से कहा ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो… The wall of the dilapidated house broke into two pieces, family members told Yash Bharat that it felt as if an earthquake had occurred…

 

Untitled 8 copy 3

परिजनों ने भागकर बचाई अपनी जान

Untitled 6 copy 3

सदर गली नंबर- 2 में सुबह 6.30 बजे हादसा, जनहानि टली

जबलपुर,यशभारत। सदर गली नंबर 2 में बुधवार सुबह करीब साढे 6 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया जब भर-भर आवाज के साथ मकान की दीवार दो टुकड़ों में विभाजित हो गई। सुबह नींद से जागे परिजनों ने आवाज सुनकर मकान से भागकर अपनी जान बचाई और फिर मकान मालिक ताराचंद गुप्ता ने जिला प्रशासन व नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते, कैंट बोर्ड को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अतिक्रमण दस्ते ने मकान को ढहाने की कार्यवाही शुरू की। सूचना मिलने के बाद मौके पर केंट विधायक अशोक रोहाणी भी पहुंच गए थे।

Untitled 4 copy 3

इस संबंध में मकान में मौजूद परिजनों ने यशभारत को बताया कि आज सुबह वे उठे तो उन्हें भर-भरभर की आवाज आई और मकान कुछ ही देर में हिलने लगा। जिसके बाद परिजनों के होश उड़ गए और उनको लगा कि भूकंप आ गया है। इसके बाद परिजन घर से बाहर निकल गए। परिजनों की माने तो पिछले कुछ दिनों से शहर में हुई बारिश के कारण ही मकान की दीवार दो टुकड़ों में विभाजित हुई है। जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि जब उन्होनें मकान का निरीक्षण किया तो सामने आया कि मकान पूरी तरह जर्जर था। इसके बाद मकान ढहाने की कार्रवाई शुरू की जा रही है। जानकारी के अनुसार सदर गली नंबर दो में मकान नंबर 290 ताराचंद गुप्ता, आशीष गुप्ता का था जो काफी जर्जर अवस्था में था।

Untitled 3 copy 4 Untitled 5 copy 3

कल 4 भवनों को ढहाया गया था

जबलपुर,यशभारत। नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव के नेतृत्व में गत दिवस संभाग क्रमांक 11 के अन्तर्गत ग्राम भीटा, काशी टावर एकता चौक, ईसाई मोहल्ला गोरखपुर जर्जर भवनों को गिराया गया वहीं कचनार सिटी के बाजू से नचिकेता स्कूल की क्षतिग्रस्त दीवार को हटाने की कार्रवाई की गयी।
निगमायुक्त प्रीति यादव ने यशभारत को बताया कि बारिश के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए शहर के सभी वार्डों में चिन्हित जर्जर भवनों को तोड़ने की कार्यवाही की जा रही है एवं इसके लिए अतिक्रमण शाखा, भवन शाखा एवं सभी संभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके हैं। निगमायुक्त ने जर्जर एवं खतरनाक भवनों को तोड़ने के कार्य में लापरवाही न बरतने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button