जबलपुर
ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की मौत, सतपुला रेलवे ट्रेक पर हुआ हादसा, मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
सतपुला रेलवे ट्रेक पर हुआ हादसा, मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस

जबलपुर। घमापुर थाना अंतर्गत सतपुला रेलवे ट्रेक पर सोमवार शाम ट्रेन से कटकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक कौन है और कहां का रहने वाला है फिलहाल इसकी जानकारी नहीं लगी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
जानकारी अनुसार एएसआई संतोष पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम को सूचना मिली की एक व्यक्ति की सतपुला पुल रेलवे ट्रेक से कटकर मौत हो गई। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची, जहां मृतक का शव क्षत विक्षत हालत में पड़ा हुआ था। पुलिस ने बताया कि फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लेते हुए मृतक की शिनाख्ती के प्रयास शुरु कर दिए हैं।