माझे से गला कटने की घटना के बाद हरकत में आया प्रशासन; एसडीएम, तहसीलदार एवं कोतवाली टीआइ ने पतंग दुकानों में की जांच

कटनी, यशभारत। धार जिले में चाइनीज माझे में गला फंसने के कारण गत दिवस एक बच्चे की मौत होने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में नजर आया। एसडीएम प्रदीप मिश्रा, तहसीलदार आशीष अग्रवाल, कोतवाली टीआई आशीष शर्मा के नेतृत्व में सोमवार को शहर में पतंग की दुकानों का अचानक निरीक्षण किया एवं बेचे जा रहे धागों की जांच की गई।
अचानक जांच कार्यवाही करने पहुंचे प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को देख दुकानदार भी सकते में आ गए। जांच के दौरान कटनी में चाइना माझे का विक्रय होता नहीं पाया गया। कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि कलेक्टर अवि प्रसाद एवं एसपी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देश पर किसी भी अनहोनी घटना को रोकने के उद्देश्य से मकर संक्रांति के पर्व पर एसडीएम, तहसीलदार सहित कोतवाली के स्टॉफ ने शहर में मौजूद पतंग की दुकानों की जांच की। जांच के दौरान विशेष तौर पर चाइनीज माझे की तलाश थी, लेकिन जांच के दौरान चाइनीज माझा दुकानों में नहीं पाया गया। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा चाइनीज माझे का विक्रय पूर्णत प्रतिबंधित किया गया है। यदि इस तरह के मांझे का विक्रय होता हुआ पाया गया तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।