मंडीदीप की फैक्ट्री में भीषण आग तीन घंटे में पाया काबू

मंडीदीप की फैक्ट्री में भीषण आग तीन घंटे में पाया काबू
भोपाल यश भारत। मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र स्थित अनन्या पैकर्स कंपनी में मंगलवार शाम भीषण आग लगने से हडक़ंप मच गया। शाम ७ बजे लगी आग की लपटें इतनी तेज और ऊंची थीं कि उन्हें दूर-दूर से देखा जा सकता था। आग की सूचना मिलते ही नगर पालिका की 6 दमकल गाडय़िां मौके पर पहुंची करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कंपनी री-बोंडेड फोम से गद्दे बनाने का कार्य करती है और विभिन्न बड़ी कंपनियों को सप्लाई करती है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री के भीतर रखा कच्चा माल और तैयार माल दोनों ही ज्वलनशील हैं, जिससे आग तेजी से फैल गई।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभालने की कोशिश शुरू कर दी। एसडीएम चंद्रशेखर श्रीवास्तव और एसडीओपी शीला सुराणा स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य का जायजा ले रहे हैं। मंडीदीप और सतलापुर थानों के पुलिस जवानों को भी सुरक्षा और भीड़ नियंत्रित करने के लिए तैनात किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि कंपनी परिसर के भीतर मौजूद ज्वलनशील पदार्थों के कारण लपटें कम नहीं हो रहीं थीं। आसपास के औद्योगिक क्षेत्र के अन्य प्रतिष्ठानों को भी अलर्ट कर दिया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। प्रशासन का कहना है कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट-सर्किट की संभावना जताई जा रही है, लेकिन वास्तविक कारण की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।






