हत्यारे ने पुलिस को भ्रमित करने के लिए बदला घटनास्थल
कोलार स्थित निर्मणाधीन भवन के पास मिला शव व्यस्क का निकला

हत्यारे ने पुलिस को भ्रमित करने के लिए बदला घटनास्थल
– कोलार स्थित निर्मणाधीन भवन के पास मिला शव व्यस्क का निकला
भोपाल यशभारत। कोलार स्थित निर्माणाधीन भवन के पास बोरे में मिले मानव अंग किसी बच्ची के नहीं बल्कि व्यस्क व्यक्ति के हैं। इस बात का खुलासा पुलिस की प्रारंभिक जांच में हुआ है। जांच के दौरान जो तथ्य सामने आए हैं उससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्यारे ने हत्या किसी अन्य स्थान पर की और उसके बाद शव के टुकड़े किए। इन टुकड़ों को बोरे में भरकर निर्माणाधीन भवन के पास फेंका गया है। पुलिस मृतक की हत्या के संबंध में जानकारी जुटाने में लगी हुई है। अति पुलिस उपायुक्त जोन 4 मलकीत सिंग बरार ने अलग अलग टीम गठित कर जांच बिंदु तय किए हैं। जिनके आधार पर पुलिस टीमें जांच में जुटी हुई हैं।

एक माह पुराने मानव अंग व्यस्क के
जो मानव अंग पुलिस टीम ने बरामद किए हैं वे करीब एक माह पुराने बताए जा रहे हैं जांच में यह भी स्पष्ट हो गया है कि ये अंग किसी व्यस्क व्यक्ति के हैं। महिला के अंग हैं या पुरुष के यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। इसके लिए पुलिस टीम फारेंसिंक तथ्यों के आधार पर जांच में जुटी हुई है। आसपास के थाना क्षेत्रों में भी पुलिस टीम गुमशुदा रिकार्ड को खंगाल रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
मानव अंग काटने के नहीं मिले तथ्य
मानव अंग पर कहीं भी काटने के तथ्य नहीं मिले हैं जिससे यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या किसी अन्य स्थान पर करके अंग को फेंका गया है। मानव अंगों की स्थिति काफी खराब हो चुकी है, जिसके कारण यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मानव अंग को शरीर से किस तरह से अलग किया हो। यह भी संभावना जताई जा रही है कि साजिश के तहत हत्या की गई है और पुलिस को भ्रमित करने के लिए हत्यारे ने घटना स्थल को बदलने का प्रयास किया है। पुलिस मामले के खुलासे के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले में जुटी हुई है।
अभी तक नहीं लगा सुराग
अंधे हत्याकांड की पड़ताल में जुटी पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। जिस प्लाट पर मानव अंग मिले हैं वहां पर भरे पानी को मोटर के जरिए निकाल दिया गया है। इन मानव अंगों की जांच भी एफएसएल टीम के एक्सपर्ट ने कर ली है। घटनास्थल के आसपास के इलाकों में भी पुलिस टीम सर्चिंग करने में जुटी है। स्थानीय लोगों से भी जानकारी ली जा रही है।
मामले की जांच की जा रही है
प्लाट में भरे पानी को पूरी तरह से निकलवा लिया गया है, शरीर के कुछ अन्य अंगों को भी खोजा जा रहा है। अभी तक की जांच में स्पष्ट हुआ है कि हत्यारे ने हत्या कहीं और कर टुकड़ों को फेंका है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
– मलकीत सिंग बरार, अति पुलिस उपायुक्त जोन 4, भोपाल







