पति को पूछने गई महिला की अस्पताल स्टाफ ने जूते-चप्पल से की पिटाई, There was a huge commotion in Life Line Hospital in the afternoon
पीड़िता ने अधारताल पुलिस थाना में की शिकायत
यशभारत से कहा.. पति दूसरी युवती के चक्कर में हमें छोड़कर रखा है…
अधारताल थाना क्षेत्र स्थित लाइफ लाइन अस्पताल में दोपहर को हुआ जमकर हंगामा
जबलपुर,यशभारत। अधारताल थानांतर्गत स्थित लाइफ लाइन अस्पताल में बुधवार दोपहर को एक महिला के साथ स्टाफ द्वारा उस वक्त जमकर मारपीट कर दी गई जब वह अस्पताल में काम करने वाले अपने पति दीपक विश्वकर्मा के बारे में पूछताछ करने गई। इस दौरान अस्पताल स्टाफ द्वारा जूते, चप्पल व डंडे से पनागर निवासी सविता विश्वकर्मा को पीटा गया। मारपीट का पूरा वीडियो फुटेज सामने आया है। मामले में पीड़ित महिला ने अधारताल पुलिस थाना में अस्पताल के स्टाफ और पति दीपक विश्वकर्मा के खिलाफ शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में पीड़ित महिला सविता विश्वकर्मा ने यशभारत को बताया कि उसका पति दीपक विश्वकर्मा फूटाताल निवासी रेशमा नामक युवती के साथ रिलेशनशिप में हैं और मेरे बच्चे व मेरे को छोड़कर उसके साथ रह रहा है। साथ ही दहेज के लिए 10 लाख रुपए की मांग दीपक के घर वालों द्वारा मुझसे की जा रही है। जब मांग पूरी नहीं होती तो ससुराल वाले मुझे पीट रहे हैं। पीड़िता के अनुसार ससुराल वालों ने उससे कहा है कि तुम अपनी किडनी बेच दो और हम लोगों को दस लाख रुपए दे दो। जिससे त्रस्त होकर पीड्तिा ने अधारताल पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है।