जबलपुर में नए बिजली मीटर लगाने वाली कंपनी का कारनामा: घर पर कोई नहीं था चेंज कर गए मीटर, उपभोक्ता ने वीडियो जारी किया
जबलपुर यशभारत। नए मीटर को लेकर पूरे शहर में विरोध हो रहा है नए मीटर वे उपभोक्ता सबसे ज्यादा परेशान जिनके घरों में पंखे-कूलर है पर बिजली का बिल फेक्टरी के कारखानों जैसा आ रहा है। एक उपभोक्ता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया है जिसमें मीटर लगाने वाली कंपनी का कारनामा उजागर किया है। वीडियो में उपभोक्ता बता रहा है कि घर पर कोई नहीं था फिर कंपनी के लोग मीटर चेंज कर गए और मीटर इस तरह चल रहे हैं जैसे घर पर कोई फेक्टरी लगी हो।
जानकारी के अनुसार तिलहरी निवासी एक बिजली उपभोक्ता ने स्मार्ट मीटर से परेशान होकर थाने में शिकायत की। आरोप है कि चोरी छुपे उनके घर और सोसाइटी में स्मार्ट मीटर लगाया गया। जानकारी के अनुसार अनमोल दुबे पिता सुशील कुमार दुबे निवासी प्रगति नगर तिलहरी ने शिकायत दर्ज कराई है कि बिजली विभाग के वेंडर और लाइन मैन के द्वारा घर में कोई नहीं होते हुए मीटर चेंज कर दिया गया साथ ही आश्चर्य की बात ये है की स्मार्ट मीटर लगने के बाद में मीटर ने अपनी रफ्तार दिखाई लेकिन घर तक लाइट गई ही नहीं । लाइट नहीं होने पर भी स्मार्ट मीटर अपना काम स्मार्ट तरीके से कर रहा था। शिकायतकर्ता ने वेंडर और लाइन मैन और बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।