भोपाल
प्रधानमंत्री एक्सीलेंस हमीदिया कॉलेज का जर्जर गलियारा गिरा

प्रधानमंत्री एक्सीलेंस हमीदिया कॉलेज का जर्जर गलियारा गिरा
कॉलेज भवन का हिस्सा ढहा, 10 मिनट पहले ही निकले थे प्रधानाचार्य, प्रशासन पर उठे सवाल
भोपाल, यशभारत : प्रधानमंत्री एक्सीलेंस हमीदिया कॉलेज के जर्जर भवन का एक बड़ा हिस्सा सोमवार को गिर गया। गनीमत यह रही कि जिस क्षतिग्रस्त गलियारे का हिस्सा ढहा, उस वक्त वहां कोई छात्र या स्टाफ मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल सेवानी ने बताया कि वे स्वयं इस घटना से महज 10 मिनट पहले ही उसी जगह से गुज़रे थे। कॉलेज प्रबंधन ने पुष्टि की है कि भवन की जर्जर स्थिति और मरम्मत की आवश्यकता को लेकर उच्चाधिकारियों को कई बार पत्र लिखे गए थे, लेकिन इन चेतावनियों को गंभीरता से नहीं लिया गया।







