ठेका शुरु होगा अप्रैल में, सिंडिकेट ने अभी से बढ़ा दिए शराब के दाम

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर में शराब ठेकेदारों ने एक बार फिर से सिंडिकेट बना लिया है। राज्य सरकार ने शराब नीति के तहत 15 फीसदी बढ़ोतरी के साथ शराब ठेके रिन्यूअल करने की पॉलिसी क्या तय की। सभी शराब ठेकेदार एक सिंडिकेट की छतरी के नीचे आ चुके हैं। जिसके चलते शनिवार शाम से ही देशी और विदेशी शराब के दामों में 10 से 15 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी गई। अचानक हुई इस बढ़ोतरी से शराब पीने वाले भी चकरा गए क्योंकि आम तौर पर नए ठेके के दाम अप्रैल महीने की पहली तारीख से लागू होते थे।
आबकारी महकमे को खबर नहीं
कई माह तक सुप्तावस्था में जा चुके शराब सिंडिकेट ने एक मर्तबा फिर सिर उठाया है। जानकारी के मुताबिक शराब ठेकेदारों ने एक बार फिर अपना सिंडिकेट बना लिया है और शराब के दामों में 15 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी। इस बारे में आबकारी विभाग के जिम्मेदारों से जानकारी ली गई तो उनका कहना था कि समस्त विभागीय अधिकारी नई आबकारी नीति के काम में व्यस्त हैं और बाकी का स्टाफ नर्मदा जयंती के चलते घाटों पर तैनात रहा। शनिवार की सुबह से ही शराब दुकानों पर नजर रखी जा रही है। जो भी शराब ठेकेदार एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचता पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।