भोपालमध्य प्रदेश

फरियादी ही निकला 1.82  करोड़ की फर्जी लूट का मास्टर माइंड 

जीआरपी खंडवा के अमले ने किया मामले का खुलासा , चार गिरफ्तार 

फरियादी ही निकला 1.82  करोड़ की फर्जी लूट का मास्टर माइंड 

– जीआरपी खंडवा के अमले ने किया मामले का खुलासा , चार गिरफ्तार 

WhatsApp Image 2025 10 05 at 14.36.00

भोपाल यशभारत। छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मुंबई में 3 अक्टूबर को दर्ज हुई लूट की वारदात पूरी तरह से फर्जी निकली। फरियादी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 1.82 करोड़ के सोने की लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। केस डायरी खंडवा जीआरपी अमले को प्राप्त हुई। पुलिस अधीक्षक रेल राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में जीआरपी थाना प्रभारी प्रकाशचंद सेन व उनकी टीम ने जांच की। जांच के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए जिसके आधार पर पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर सकी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी सागर पारख ने जीआरपी थाना छत्रपति शिवाजी टर्मिनल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चूंकि घटना स्थल थाना जीआरपी खंडवा के अंतर्गत था, इसलिए दिनांक 03/10/25 को यह डायरी थाना असल कार्रवाई के लिए खंडवा जीआरपी को प्राप्त हुई।
गहन जांच और फरियादी द्वारा दी गई जानकारी का विश्लेषण करने पर पुलिस को यह पता चला कि पूरी घटना झूठी थी। फरियादी सागर पारख ने अपने साथियों संजय और राकेश के साथ मिलकर खुद को चोट पहुंचाई और योजना बनाकर थाना जीआरपी सीएसटी मुंबई में 52 नग सोने की चूडिय़ों एवं 35 नग सोने की अंगूठियां कुल 1 किलो 500 ग्राम सोना (लगभग 1.82 करोड़ रुपये) की फर्जी लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने आरोपियों के बयान अनुसार पता लगाया कि यह माल कल्याण स्टेशन के प्रवीण नामक व्यक्ति के पास पहुंचा था। इसके बाद थाना जीआरपी खंडवा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रवीण से सोना जब्त किया।

यह है आरोपियों का विवरण  
– सागर पारख पिता सुरेश पारख उम्र 40 साल जाति जैन स्थाई निवासी फ्लैट सं. 405 भाविक एरिना अपार्टमेंट ड्रीम कैसल सोसायटी के पास मधुबन कालोनी थाना पंचवटी नासिक ग्रामीण (महा.) हाल पता आरबी ज्वैलर्स एंड गोल्ड लिमिटेड लिबर पार्टनशिप एलएलपी 23/25 आरबी हाउस चंपा गली ग्राऊण्ड फ्लोअर झवेरी बाजार मुम्बई।

– संजय कुमार पिता शंकरलाल कुमावत जाति कुमावत उम्र 27 साल स्थाई निवासी ग्राम पालडी रोड पुरोहित का वास तहसील सुमेरपुर थाना सुमेरपुर जिला पाली राजस्थान वर्तमान पता-आरबी हाउस चम्पागली बिल्डिंग नम्बर 23/25 जलेबी बाजार मुम्बई थाना लोकमान्य तिलक मुम्बई।

– प्रवीण कुमार पिता तुम्बाराम जी उम्र 35 साल जाति कुमार निवासी ग्राम बोसलिया तहसील शिवगंज थाना पालणी एम जिला सिरोही राजस्थान हाल पता-सिद्धान्त पार्क बिल्डिंग नम्बर फर्स्ट सिक्स फ्लोर रूम नम्बर 602 साबेरोड दीवा ईस्ट थाना थाणे मुम्बई जिला थाणे 400612 महाराष्ट्र

– राकेश पिता दिलीप कुमार जैन उम्र 53 साल जाति मारवाडी निवासी 101 शान्ती नगर ए विंग 98 नेपियन सी रोड मुम्बई 400006 थाना मलवार हिल्स बालेश्वर मुम्बई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button