भाजपा में संगठन चुनाव की सुगबुगाहट सदस्यता अभियान से होगी शुरुआत, फिर बूथ और मंडल की नियुक्तियां
जबलपुर, यश भारत। लोकसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी अब संगठनात्मक तैयारी में जुटने जा रही है। संगठन में चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। ऐसे में एक बार फिर संगठन के पदों पर काम करने की लालसा रखने वाले नेता सक्रियता दिखाने तैयार हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक भाजपा में नई नियुक्तियां होना है हालांकि इसमें अभी तीन से चार माह का समय लगेगा लेकिन उसकी प्रक्रियाएं अभी से शुरू हो गई है।
पहले करनी होगी मेहनत
जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश प्रभारी द्वारा नेताओं को बूथ स्तर पर जाकर संगठन मजबूत करने को कहा है । संगठन के चुनाव के पहले अगस्त महीने से संगठन विस्तार का कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है । जिसमें पहले सदस्य बनाए जाएंगे और उसके बाद जो कार्यकरता सदस्य बनने में मेहनत करेंगे उन्हें सक्रिय सदस्य बनाया जाएगा। उस के बाद बूथ स्तर की समितियां का गठन होगा। इस पूरी प्रक्रिया में जो सक्रीय भूमि का निभाएंगे उन्हें संभवतः मंडल स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी सौंप जा सकती है।
नए चेहरों को मिल सकता है मौका
भारतीय जनता पार्टी द्वारा जो ग्राउंड लेवल पर संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यक्रम किये जा रहे हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर सरल एप पर अपलोड करने को लेकर कहा गया है। कार्यकर्ताओं को कहा गया है कि वह ज्यादा से ज्यादा डिजिटल माध्यम का प्रयोग करें और कार्यक्रमों को डिजिटल माध्यमों पर लेकर जाएं । ऐसे उम्मीद की जा रही है कि अब जो नई नियुक्तियां होंगी उनमें अनुभव के साथ-साथ युवा चेहरों को भी तर्जीव मिल सकती है।