जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जमीन के अंदर छिपाकर रखी थी लाहन , देशी शराब भी जप्त

छतरपुर ग्राम में नर्मदा किनारे आबकारी विभाग की दबिश

 

 

WhatsApp Image 2023 11 07 at 14.32.22 1

जबलपुर,यशभारत। विधानसभा चुनाव में जिला दंडाधिकारी सौरभ कुमार सुमन के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी है। इस बार ग्राम छतरपुर में नर्मदा किनारे आबकारी अमले ने दबिश देकर 800 किलोग्राम महुआ लाहन, 15 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब जप्त की है। इसके साथ ही जमीन के अंदर गड्ढा करके छिपाई गई शराब व लाहन को जेसीबी के द्वारा बाहर निकालकर जप्त किया गया है।

आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी जीएल मरावी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी ग्राम छतरपुर में तस्करों द्वारा शराब बनाई जा रही है और साथ ही यहां कई जगहों पर गड्ढ़ों के नीचे शराब, लाहन छिपाई गई है। जिसके बाद टीम गठित कर दबिश दी गई और कार्रवाई की गई। एक अन्य कार्रवाई में आबकारी टीम ने शीतलामाई मंदिर के पास आशीष दीवान नामक तस्कर को एक्टिवा व 58 पाव देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जो कि घर-घर जाकर शराब की सप्लाई करता था।

Related Articles

Back to top button