किसे नवाजें, किसे छोड़ें, इसी माथापच्ची में लगी है भाजपा
राजनीतिक नियुक्तियों में हो रही देरी बढ़ा रही दावेदारों की बेचैनी

जबलपुर यश भारत। प्रदेश में भाजपा सत्ता को काबिज हुए 2 साल का समय बीत चुका है लेकिन अभी तक प्राधिकरण निगम और मंडलों में होने वाली राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर सिर्फ हलचल और कयासों का दौर ही चल रहा है। सत्ता और संगठन दोनों ही यह तय नहीं कर पा रहे कि किसी उपकृत करें और किसे छोड़ दें इसके पीछे प्रमुख वजह है दावेदारों की लंबी फेहरिस्त जिसमें चुनाव में पसीना बहाने वाले नेताओं से लेकर पार्टी के बड़े नेता तो शामिल है ही साथ ही कुछ पाने की उम्मीद लेकर कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए नेता भी अपनी दावेदारी ठोक रहे है और यही वजह है कि नाम फाइनल करने में सत्ता और संगठन को पसीना भी आ रहा है।
पिछले कुछ समय से जब तब ऐसा लगने लगता है कि हम जल्द ही निगम मंडल में नियुक्तियां हो जाएगी लेकिन फिर किसी न किसी बहाने यह टलती ही जा रही हैं. ऐसी में उन नेताओं की बेचैनी अब बढ़ने लगी है जो निगम मंडल प्राधिकरण और आयोग की कुर्सी पर कबिज होने की जुगत में लगे हैं. पार्टी के बड़े नेता जहां अपने चहेतों के लिए लॉबिंग कर रहे है तो कांग्रेस से भाजपा में आए नेता भी कुर्सी पर नजर लगाये हुए हैं.एक तरफ सत्ता और संगठन तो दूसरी तरफ कांग्रेस से भाजपा में आये नेताओं का दबाव ऐसी में मुश्किल हो रहा है नाम का फाइनल करना और इसी कवायद के कारण अब तक राजनीतिक नियुक्तियां संभव नहीं हो पाई। अब देखना यह बाकी है कि कब तक यह संभव हो पाता है।
एल्डरमैन और नगर तथा जिला कार्यकारिणी का भी हो रहा इंतजार
एक तरफ जहां निगम मंडलों में नियुक्तियों में विलंब हो रहा है तो दूसरी तरफ नगर निगम नगर पालिका और नगर पंचायत में नियुक्त किए जाने वाले एल्डरमैन भी अभी तक घोषित नहीं हो पाए हैं नियुक्तियों को लेकर जब भी किसी बीजेपी के नेता से बात करो तो एक ही जवाब मिलता है जल्द हो जाएगी। यदि सिर्फ जबलपुर की बात की जाए तो यहां पर आठ एल्डरमैन नियुक्त होना है और जिस समय भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा थे उन्होंने इसके लिए सूची भी मंगवा ली थी लेकिन बाद में प्रदेश अध्यक्ष बदलने के साथ ही इस पर नए सिरे से काम शुरू हो गया लेकिन यह मामला भी अभी पेंडिंग ही चल रहा है। मध्य प्रदेश में भाजपा ने अनेक जिलों की कार्यकरणीय भी घोषित कर दी है लेकिन जबलपुर की कार्यकारिणी अब तक घोषित नहीं हो पाई है इसको लेकर भी इंतजार जारी है।






