माधवनगर एवं कोतवाली में वारदातों को अंजाम देता था आरोपी
6 साल से काट रहा था फरारी, खिरहनी फाटक से कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

कटनी, यशभारत। माननीय न्यायालय से जमानत मिलने के बाद लगातार 6 सालों तक दो थानों की पुलिस को चकमा देने वाले एक शातिर बदमाश को कल शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए शातिर बदमाश के खिलाफ माननीय न्यायालय ने पांच बार गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी। कनल कोतवाली पुलिस ने शातिर बदमाश राजा मद्रासी को खिरहनी फाटक क्षेत्र से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
कोतवाली टीआई आशीष शर्मा ने बताया कि बालाघाट निवासी 37 वर्षीय राजा मद्रासी पिता रामू मद्रासी माधवनगर एवं कोतवाली क्षेत्र में वारदातों को अंजाम देता था। दोनों ही थानों की पुलिस इसकी पिछले 6 साल से तलाश कर रही थी। शातिर बदमाश राजा के खिलाफ माननीय न्यायालय के द्वारा 5 बार स्थाई वारंट भी जारी किए गए थे लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर खिरहनी फाटक क्षेत्र में शातिर बदमाश राजा मद्रासी को गिरफ्तार कर कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया है। शातिर बदमाश की गिरफ्तारी में खिरहनी चौकी एवं कोतवाली थाने के स्टाफ ने अहम भूमिका अदा की।