Tata Motors Harrier 2024: टाटा की लग्जरी एसयूवी मारुति को भी चौंका देगी, कम कीमत में फीचर्स भी हैं शानदार
Tata Motors Harrier 2024: टाटा की लग्जरी एसयूवी मारुति को भी चौंका देगी, कम कीमत में फीचर्स भी हैं शानदार

Tata Motors Harrier 2024 : टाटा मोटर्स ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपनी शानदार कार टाटा हैरियर लॉन्च कर दी है। इस कार की कीमत 15.49 लाख रुपये से शुरू होकर 24.49 लाख रुपये तक जाती है। अगर आप इस शानदार कार को अपने गैराज में पार्क करना चाहते हैं तो आप इसे ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप से सिर्फ 25,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं।
Tata Motors Harrier : पावर और परफॉर्मेंस
Tata Motors Harrier 2024 टाटा हैरियर कार में पावरफुल 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो 170 PS की पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ग्राहक 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में से कोई एक चुन सकते हैं। साथ ही इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी दिया जाएगा। नई हैरियर मैनुअल ट्रांसमिशन में 16.08 km/l और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 14.60 km/l का माइलेज भी देगी।
Tata Motors Harrier : कमाल के फीचर्स
Tata Motors Harrier 2024 नई टाटा हैरियर कार के शानदार फीचर्स की बात करें तो इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों में कई बदलाव किए गए हैं। जिसमें 12.3 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। जो नए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आता है। इसके अलावा इसमें फोर-स्पोक स्टीयरिंग व्हील पर बैकलिट लोगो के साथ दो टॉगल स्विच और नया टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है।
Tata Motors Harrier : स्टाइलिश लुक
Tata Motors Harrier 2024 नई टाटा हैरियर कार का लुक कंपनी से प्रेरित होगा। जिसमें बिल्कुल नया फ्रंट और रियर प्रोफाइल दिया जाएगा। जिसके फ्रंट में कई प्रोट्रूशंस के साथ रिवाइज्ड बंपर और स्प्लिट हेडलैंप क्लस्टर होगा। इसके साथ ही इसमें 19 इंच के एलॉय व्हील भी दिए जाएंगे। टाटा

Tata Motors Harrier : हैरियर की कीमत
स्मार्ट MT: ₹ 15.49 लाख
प्योर MT: ₹ 16.99 लाख
प्योर+ MT (सनरूफ वैकल्पिक): ₹ 18.69 लाख
एडवेंचर MT: ₹ 20.19 लाख
एडवेंचर+ MT (ADAS वैकल्पिक): ₹ 21.69 लाख
फियरलेस MT: ₹ 22.99 लाख