जबलपुरमध्य प्रदेश

औचक निरीक्षण ; एक शिक्षक दोपहर के बाद अनुपस्थित; एक छुट्टी पर; दर्ज संख्या में मात्र 6 छात्र मिलें प्राथमिक कक्षा में……….पढ़े पूरी खबर

सागर I  विकासखंड केसली के शासकीय प्राथमिक माध्यमिक स्कूल पठा का  सीईओ राजेश पटेरिया ने औचक निरीक्षण किया I एक शिक्षक दिनेश शाहू दोपहर के बाद अनुपस्थित मिले वहीं अतिथि शिक्षिका कक्षा में उपस्थित मिली साथ ही प्राथमिक शाला में एक शिक्षक छुट्टी पर सीएल वहीं उपस्थित शिक्षिका नसीम खान के स्कूल में दर्ज संख्या में मात्र 6 छात्र मिलें साथ ही शाला परिसर में साफ सफाई रखने हेतु सीईओ राजेश पटेरिया ने हिदायत दी एवं दोपहर से अनुपस्थित शिक्षक का कारण बताने के लिए स्पष्टीकरण चाहा I

fefeb21a cfe8 4076 bb96 5ad7809d2e61

पठा स्कूल के साथ साथ विकासखंड के समस्त स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाओं को संदेश दिया कि अपने अपने स्कूलों में समय से पहुंचे कोई भी अनुपस्थित न रहे विभाग के सभी नियम निर्देशों का पालन करें यदि कोई भी शिक्षक शिक्षिका पालन नहीं करेगा तब उस पर विधिवत कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu