Sukanya Samriddhi Yojana तीन गुना होगी निवेश राशि! बेटियों की हुई मौज मिलेंगे 70 लाख,जाने कैसे उठाये ये लाभ

हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,
Sukanya Samriddhi Yojana तीन गुना होगी निवेश राशि! बेटियों की हुई मौज मिलेंगे 70 लाख, जाने कैसे उठाये ये लाभ आपको इसकी जानकरी के लिए बता देते है की यह मोदी सरकार के द्वारा बहुत से स्मॉल सेविंग स्कीम्स को संचालित किया जा रहा है। जी हां और यह स्कीम्स उन लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद है जो कि थोड़ा-थोड़ा सा निवेश करके अपने भविष्य की सुरक्षा के लिए तगड़ा फंड बनाते है। हम जिस स्कीम की बात कर रहे है वह स्कीम एसएसवाई स्कीम है और उसमे निवेश के लिए आपको एक बेस्ट ऑप्शन देती है। जी हां और यह समय केद्र सरकार ने जनवरी से मार्च तिमाही के लिए मिलने वाला ब्याज 8 फीसदी से बढ़ाकर के 8.2 फीसदी कर दिया गया है।

आप यह इस स्कीम में अगर 10 साल की बेटी का बैंक या पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खोलते है। और उस स्कीम में सालाना ने आधार पर 250 रुपये से लेकर के आप 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं।
200 फीसदी तक होगा रिटर्न
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह एसएसवाई स्कीम में सबसे अधिक ब्याज देने वाली यह स्मॉल सेविंग स्कीम बन गई है।जिसमे मिलने वाला ब्याज 8.2 फीसदी सालाना है। जी हां और यह स्कीम में 3 गुने से अधिक रिटर्न मिलने की गारंटी है।
यदि ये स्कीम में सालाना 1.5 लाख रुपये जमा करते है तो उसके लिए मैच्योरिटी पर 70 लाख रुपये का फंड आपको निवेश करना पड़ता है। जिसमे आपको तीन गुनें से अधिक का रिटर्न मिलता है।जी हां और यह स्कीम में 250 रुपये और अधिक से अधिक इसमें 1.5 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है। यह स्कीम में 10 साल पूरी होने से पहले खाता खोल सकते है।
मिलता है टैक्स बेनिफिट
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की बता देते है की यह स्कीम टैक्स मुफ्त स्कीम है। जिसमे तीन अलग-अलग लेवल पर टैक्स बेनिफिट का भी फायदा मिलता है। जी हां और उसमे पहला इनकम टैक्स के सेक्शन 80सी के तहत 1.5 लाख तक का सालाना निवेश पर छूट मिलती है। जी हां और इसमें दूसरा मिलने वाले रिटर्न पर टैक्स नहीं लगता है। और यह तीसरी मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम टैक्स फ्री होती है।
एसएसवाई स्कीम में कब निकाल सकते हैं पैसा
आपको इसकी जानकरी के लिए बता देते है की यह स्कीम में 21 सालों का लॉक-इन पीरियड भी मिलता है। जी हां और आप के लिए यह 21 सालों में स्कीम मैच्योर हो जाएगी। जिसमे मैच्योरिटी से पहले आप पैसे नहीं निकाल सकते है। जी है यह बेटी की उम्र 18 साल होने के बाद में एजुकेशन के लिए 50 फीसदी की रकम को निकाल सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि खाताग्राहक की अगर अचानक से मौत हो जाती है तो उसके लिए आपको मैच्योरिटी से पहले ही यह पैसे निकाल सकते हैं।

उसके बाद में आप यह पूरा पैसा निकाल सकते हैं, जी हां और यह 21 साल की उम्र होगी। आपको ये योजना की सबसे अच्छी खासियत यह बता देते है कि इसमें आपको पूरे 21 साल तक के पैसे नहीं जमा करने होते हैं। इसमें अकाउंट ओपन करने से लेकर के 15 सालों तक ही पैसे जमा किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़े;-
PM Awas Yojana सरकार ने की रकम बढ़ाने की तैयारी! बदल गयी प्रक्रिया, अब मिलेगी इतनी रकम देखे पूरी खबर
कांग्रेस अनुशासन समिति: 150 कांग्रेसजनों को दिया कारण बताओ नोटिस
खूंखार हुआ टाइगर: दहशत में आम जन, अब तक कर चुका है करीब आधा दर्जन शिकार
Sukanya Samriddhi Yojana तीन गुना होगी निवेश राशि! बेटियों की हुई मौज मिलेंगे 70 लाख,जाने कैसे उठाये ये लाभ







