अचानक एल्गिन, विक्टोरिया अस्पताल पहंुचे कमिश्नर, मरीजों से पूछा कैसा मिल रहा इलाज

जबलपुर, यशभारत। कुर्सी संभालते ही नवागत संभाग कमिश्नर एल्गिन और विक्टोरिया अस्पताल पहंुचे वहां कमिश्नर ने मरीजों से हाल-चाल जानकर पूछा कि इलाज कैसा मिल रहा है। संभागायुक्त के इस प्रश्न पर मरीजों से बेहतर व्यवस्थाएं होने का हवाला देकर कुछ सुधार की जरूरत बताई।
नवागत संभागायुक्त जबलपुर संभाग धनंजय सिंह भदौरिया द्वारा चिकित्सा तथा स्वास्थ्य सेवायें आमजन को तत्परता तथा गुणवत्ता पूर्वक प्राप्त हो सके, इसके लिए रानी दुर्गावती हास्पिटल (एल्गिन) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसएनसीयू, एनआरसी और ओपीडी तथा जनरल वार्ड आदि का निरीक्षण किया गया तथा मरीजों से चर्चा की गई।
जननी सुरक्षा योजना के लंबित प्रकरणों में त्वरित भुगतान के निर्देश दिये गये। एसएनसीयू वार्ड में भर्ती हुये बच्चों के स्वास्थ्य सुधार के फॉलोअप करने तथा सतत मॉनीटरिंग करने के निर्देश गये।
संस्थागत प्रसव तथा जननी सुरक्षा योजना के संबंध में विभागीय गाईड लाईन का अनुपालन किया जावे। पोषण पुर्नवास केन्द्र (एनआरसी) में दाखिल बच्चों के पोषण व स्वास्थ्य की समीक्षा की गई। बच्चों के बेहतर पोषण एवं स्वास्थ्य हेतु महिला बाल विकास विभाग के अमले के साथ बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिये गये।
सेंठ गोविन्द दास चिकित्सालय (विक्टोरिया) का भी निरीक्षण किया गया। शिशु वार्ड तथा वृद्धजन वार्ड का निरीक्षण कर मरीजों के उपचार की व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।