पुरानी पुस्तकों को लेकर बनाए गए बुक बैंक से छात्रों को मिल रहा फायदा
50- 200 रुपए में मिल रही एनसीईआरटी की किताब

जबलपुर, यश भारत। जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए पुस्तक मेले में एक ओर जहां छात्रों को एक ही स्थान पर उचित मूल्य पर नई किताब में मिल रही हैं। वहीं दूसरी ओर जरूरतमंद छात्रों को न्यूनतम मूल्य पर पुरानी किताबें भी उपलब्ध कराई जा रही है । जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा बुक बैंक बनाया गया था। जहां लोगों द्वारा अपनी पुरानी पुस्तक दान दी जा रही है और फिर भी उसके जरूरतमंद छात्रों को न्यूनतम दर पर प्रदान की जा रहा हैं, और जो राशि उनसे ली जा रही है वह भी रेड क्रॉस सोसाइटी में जमा हो रही है।
प्राइमरी, मिडिल और हाई के निर्धारित है मूल्य
बुक बैंक के इस स्टॉल में विद्यार्थी अपनी पुरानी पुस्तकें दान कर सकते हैं। शिक्षा विभाग द्वारा लगाये गये इस स्टॉल पर विद्यार्थियों को एनसीईआरटी की पहली से पांचवी तक की पुस्तकों का सेट 50 रुपए, कक्षा छठवीं से आठवीं तक की पुस्तकों का सेट 100 रूपए, कक्षा नौवीं एवं दसवीं की पुस्तकों का सेट 150 रुपए तथा कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं की पुस्तकों का सेट 200 रूपए में उपलब्ध कराया जा रहा है। विद्यार्थियों द्वारा दी जाने वाली यह राशि जिला रेडक्रॉस सोसायटी के खाते में जमा की जायेगी।
नहीं मिल रही सभी किताबे
वैसे तो पुस्तक मेले में बड़ी संख्या में पुस्तक विक्रेता और शिक्षण से जुड़ी सामग्री विक्रेता आए हुए हैं। जिसमें से कुछ किताबें ऐसी हैं जो अभी मेले में नहीं मिल रही है। लेकिन पुस्तक विक्रेताओं का कहना है की जो किताबें अभी उनके पास शॉट है वह उन किताबों को अपने पास लिख रहे हैं और मेला समाप्त होने के पहले अभिभावकों को किताब में उपलब्ध करा देंगे, और यदि मेले के दौरान किताबें नहीं मिल सकी तो फिर वह मेले के ही दम पर अपनी दुकानों से वह किताब अभिभावकों को उपलब्ध कराएंगे।